गुजरात: दलित व्यक्ति की चश्मा और नए कपड़े पहनने पर पिटाई

पुलिस की अनदेखी, चार दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुजरात के बनासकांठा जिले में उच्च जाति के लोगों ने एक दलित युवक द्वारा अच्छे कपड़े और धूप का चश्मा पहनने से नाराज होकर उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

गुजरात के बनासकांठा जिले के गढ़ क्षेत्र के मोटा गांव निवासी जिगर शेखलिया अनुसूचित जाति समाज से आते हैं। जानकारी के मुताबिक 30 मई को जिगर अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी एक आरोपी ने उसके पास आया और पीड़िता को गाली देने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह इन दिनों बहुत ऊंचा उड़ रहा है। उसी रात जब जिगर गांव के मंदिर के बाहर खड़ा था तो ऊंची जाति के छह लोग उसकी ओर आए और लाठियों से उसकी पिटाई कर दी। हालांकि, इस दौरान पीड़िता की मां उसको बचाने के लिए आई तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई की। पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। वर्तमान में दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सांकेतिक तस्वीर
कक्षा 10वीं की किताबों में NCERT ने किया बड़ा बदलाव, अब नहीं पढ़ना होगा पीरियोडिक टेबल

पीड़ित जिगर शेखालिया द्वारा की गई शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इन सभी पर पीड़ित ने आरोप लगाया था कि उसके कपड़े और चश्मा पहनने से नाराज आरोपियों ने उसकी और उसकी मां की पिटाई कर दी।

इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा -143 ,147 ,148 ,149 ,294(b) ,323 ,354 ,506 सहित एसी/एसटी एक्ट की धारा 3(1) (r), (s) व 3(2) (va) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस मामले में थाना प्रभारी गढ़ संजय राजगोर ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश: विधवा दलित महिला से दुष्कर्म का प्रयास, खाट से बांधा, नग्न कर तेजाब से नहलाया

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com