उत्तर प्रदेश: 200 रुपए के लिए दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या!

घटना में बच्चे भी घायल, सीएचसी में चल रहा इलाज, गांव छावनी में हुआ तब्दील
उत्तर प्रदेश: 200 रुपए के लिए दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या!

लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ क्षेत्र के एक गांव में मात्र 200 रुपए के लिए विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने दलित युवक के घर में घुसकर गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना में बच्चे व परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानिए क्या है पूरा मामला?

मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र के राजपुर कलां गांव निवासी संजू सिंह (वाल्मीकि) अनुसूचित समाज से आते हैं। जानकारी के मुताबिक, संजीव का उसके ही गांव के मोहित पुत्र राजेंद्र चौधरी के साथ 200 रुपए को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि मंगलवार की देर शाम मोहित चौधरी अपने पिता राजेंद्र चौधरी के साथ लाइसेंसी बंदूक लेकर दलित संजीव के घर पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में संजीव, उसका भाई मोहित और उसके दो बच्चें सूर्या एवं दीया भी घायल हो गए। गोली लगते ही लहूलुहान होकर संजीव और उसका भाई मोहित जमीन पर जा गिरे। घायलों की चीख-पुकार से गांव में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।

उत्तर प्रदेश: 200 रुपए के लिए दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या!
दलित उत्पीड़न: होटल में कुर्सी पर बैठने पर युवक और बोतल से पानी पीने पर छात्र को पीटा

गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस

गांव वालों की सूचना पर जानसठ कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लहूलुहान संजीव, उसके भाई मोहित, दोनों घायल बच्चों को तुरंत जानसठ सीएचसी भिजवाया। चिकित्सकों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया, जबकि भाई मोहित और दोनों बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।

वारदात के बाद गांव में एक अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है। हर कोई इस बात को लेकर हैरत में है कि आखिरकार 200 रुपए की खातिर कोई किसी की जान कैसे ले सकता है? फिलहाल गांव में जानसठ सीओ और जानसठ कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद है।

उत्तर प्रदेश: 200 रुपए के लिए दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या!
PWD अधिकारी पर दलित महिला जेई के यौन शोषण का आरोप, एफआईआर दर्ज

क्या बोले जिम्मेदार?

इस मामले में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया, "200 रुपए को लेकर दोनों के बीच विवाद था, जिसको लेकर फायरिंग की गई। वारदात में एक की मौत हुई। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com