सरदारशहर में उत्पात: दलित दुल्हे को घोड़ी से उतारा, मारपीट

सरदारशहर सीआई को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देकर ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की गई
सरदारशहर सीआई को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देकर ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की गई

राजस्थान। प्रदेश के चुरू जिले में रामसरा पडीहारान में 24 फरवरी की रात को गांव के कुछ लोगों ने एक दलित परिवार के विवाह समारोह में मारपीट कर आयोजन में व्यवधान डालने का प्रयास किया। वर रघुवीर नायक पुत्र खेताराम नायक की शादी में निकासी के वक्त दूल्हे और परिवार के साथ गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा घोड़ी पर बैठकर निकासी नहीं निकालने देने की बात पर मारपीट की गई। दूल्हे के पिता की ओर से 8 नामज़द सहित 15 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि घटना शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास की है जब रघुवीर घोड़ी पर सवार होकर बिंदोली लेकर निकले थे। गांव के कुछ लोगों को ये नागवार गुजरी और उन्होंने दूल्हे को घोड़ी से गिरा दिया और मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पीड़ित परिवार से बातचीत करते हुए माकपा कार्यकर्ता
पीड़ित परिवार से बातचीत करते हुए माकपा कार्यकर्ता

इस घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को माकपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

कॉमरेड सांवरमल मेघवाल और अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महामंत्री कॉमरेड छगनलाल चौधरी ने घटना स्थल पर जाकर मौके को देखा जिसमें पाया गया कि जो लोग अनुसूचित जाति के लोगों के साथ मारपीट की, वहाँ उसका घर भी नहीं था। गांव के लोगों ने बताया कि ऐसी घटना बार-बार हो रही है जिस कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है ।

कॉमरेड चौधरी ने इस घटना की कड़े शब्दों ने निंदा की तथा पीड़ित दूल्हे और दुल्हन को घर जाकर आशीर्वाद दिया तथा न्याय का भरोसा दिलाया।

प्रतिनिधि मंडल में सांवरमल डूडी अखिल भारतीय किसान सभा, भरत बरोड़ SFI सुभाष बालान SFI, AIKS स्थानीय ग्राम कमेटी अध्यक्ष सांवरमल जाखड़, सोनू नायक ने परिवार से मुलाकात की।

सरदारशहर सीआई को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देकर ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की गई
"यह गांव ठाकुरों का है, यहां च....रों की बारात नहीं चढ़ेगी" दलित इकलौती बेटी की शादी में बवाल

मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन

उसके बाद सरदारशहर सीआई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

कॉमरेड सांवरमल मेघवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ऐसी घटनाओं पर पूर्ण रोक लगाने तथा अंजाम देने वाले आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की लिए 28 तारीख को दोपहर 1 बजे SDM कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें हज़ारों लोग शामिल होंगे।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com