दलितों को घोड़ी चढ़ने से रोकने की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए राजस्थान के इस एसपी ने शुरू किया ऑपरेशन समानता

दलितों को घोड़ी चढ़ने से रोकने की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए राजस्थान के इस एसपी ने शुरू किया ऑपरेशन समानता

राजस्थान में दलितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार को देखते हुए राजस्थान के बूंदी जिले के एसपी जय यादव ने ऑपरेशन समानता की शुरुआत की, इस अभियान के तहत बूंदी जिले के वैसे गाँवों को चिन्हित किया गया जहां पर आज तक विवाह में समाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के दुल्हा / दुल्हन को घोड़ी पर सवार होकर बिंदौरी निकालने नहीं दी जाती थी। वैसे गाँवों को चिन्हित कर एसपी ने अभियान चलाकर दूल्हा – दुल्हन को घोड़ी पर सवार कर बिंदौरी निकलवाया और दबंगो को मनमानी करने से रोकने के लिए वकायदा बिंदौरी में पुलिस सुरक्षा भी मुहैया करना शुरू किया। 

बिंदौरी में स्वंय शामिल हुए एसपी
बिंदौरी में स्वंय शामिल हुए एसपी

ऑपरेशन समानता का प्रभाव, बिना पुलिस सुरक्षा के घोड़ी पर सवार हुई दलित दुल्हन

मंगलवार को एसपी द्वारा गठित समानता समिति द्वारा बिना पुलिस बल की उपस्थिति में बूंदी जिले के ग्राम राजपुरा की रहने वाली बिसरा मेघवाल को घोडी पर सवार कर बड़े धूमधाम से बिन्दौरी निकाली गई। बिन्दौरी में सभी ग्रामीण व समानता समिति के सदस्यों ने मौजूद रह कर बिन्दौरी का स्वागत किया।

बिना सुरक्षा के मंगलवार को घोड़ी पर सवार हुई दलित दुल्हन
बिना सुरक्षा के मंगलवार को घोड़ी पर सवार हुई दलित दुल्हन

दलितों के कब्जा किए जमीन उन्हें वापस दिलवाने के लिए भी अब चलाया जाएगा ऑपरेशन समानता

एसपी जय यादव के इस ऑपरेशन समानता अभियान की चर्चा पूरे राज्य में होने लगी है, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने बूंदी एसपी के इस अभियान से प्रभावित होकर अनुसूचित जातियों के खिलाफ होने वाले आपराधिक मामलों को रोकने के लिए भी इस अभियान को लागू करने की बात कही है,

ऑपरेशन समानता की शुरूआत करने वाले एसपी जय यादव
ऑपरेशन समानता की शुरूआत करने वाले एसपी जय यादव

आयोग के अध्यक्ष बैरवा ने कहा है कि अनुसूचित जाति वर्ग के अन्य मामलों में भी ऑपरेशन समानता चलाया जाए, उन्होंने आदेश दिया है कि आगे से अनुसूचित जाति की भूमि पर कब्जे के मामले और अत्याचार अधिनियम के मामलों के रोकथाम के लिए भी ये इस तरह अभियान चलाकर दलितों की कब्जा की गयी जमीन उन्हें वापस दिलवाया जाए।

बैरवा ने ऑपरेशन समानता के लिए बूंदी पुलिस प्रशासन का पीठ थपथपाते हुए इसे लाजवाब पहल बताया उन्होंने कहा कि ऑपरेशन समानता के जरिए गांवों में बिना झगड़े के दलितों को समानता का संवैधानिक अधिकार दिलाया जा रहा है। यह मुहिम तारीफे काबिल है, जिसकी प्रदेश में ही नहीं देश में भी तारीफ हो रही है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com