भिंड, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक दलित समुदाय के ड्राइवर ने तीन युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि युवकों ने उसे न केवल बंधक बनाकर पीटा, बल्कि उसे जबरन पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया।
मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित को मंगलवार सुबह भिंड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लगते ही एडिशनल एसपी संजीव पाठक और कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से पूरी घटना की जानकारी ली।
क्या है पूरा मामला?
Live Hindustan की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है। वह पहले दतावली गांव के रहने वाले सोनू बरुआ नाम के शख्स की बोलेरो गाड़ी चलाता था। कुछ दिन पहले ही उसने यह काम छोड़ दिया था और ग्वालियर के दीनदयाल नगर में अपने ससुराल में रहने लगा था।
ड्राइवर के मुताबिक, सोमवार की रात सोनू बरुआ, अपने दो साथियों आलोक पाठक (दतावली) और छोटू ओझा (भिंड) के साथ उसके ससुराल पहुंचा। तीनों ने उसे जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया और उसे अगवा कर भिंड के सुरपुरा गांव ले आए।
"जबरन पिलाई शराब और पेशाब"
पीड़ित ने आरोप लगाया कि सुरपुरा गांव लाने के बाद तीनों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। उसे बंधक बनाकर रखा गया, बुरी तरह पीटा गया और जबरन शराब पिलाई गई। पीड़ित ने सबसे गंभीर आरोप यह लगाया कि उसे पेशाब पीने पर मजबूर किया गया। जब मारपीट से उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो तीनों आरोपी उसे वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने किसी तरह अपने परिवार वालों को फोन पर सूचना दी, जिन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की कार्रवाई: दो आरोपी हिरासत में
एएसपी संजीव पाठक ने बताया कि पीड़ित ड्राइवर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने, बंधक बनाने और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों, सोनू बरुआ और आलोक पाठक, को हिरासत में ले लिया है। तीसरे आरोपी छोटू ओझा की तलाश अभी जारी है। एएसपी ने कहा कि पीड़ित द्वारा लगाए गए पेशाब पिलाने के गंभीर आरोप की भी जांच की जा रही है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.