गुजरात में दलित महिला और गर्भवती भतीजी पर हमला! CCTV फुटेज में कैद जातिगत हिंसा – जानें क्या है पूरा मामला?

दलित महिला ने पड़ोसियों पर जातिसूचक गालियों, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया, वहीं दूसरे पक्ष ने भी की जबरन घुसपैठ व हमले की शिकायत.
गुजरात के बड़ौदा गांव में जातीय टकराव: दलित महिला और पड़ोसियों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR
गुजरात के बड़ौदा गांव में जातीय टकराव: दलित महिला और पड़ोसियों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIRग्राफिक- द मूकनायक
Published on

गुजरात: अहमदाबाद ज़िले के दासक्रोई तालुका स्थित बड़ौदा गांव में अंडरग्राउंड बिजली मरम्मत को लेकर शुरू हुआ पड़ोसियों के बीच विवाद जातिसूचक गालियों और मारपीट के आरोपों तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार, 66 वर्षीय दलित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके सवर्ण पड़ोसियों ने उसे और उसकी गर्भवती भतीजी को जातिसूचक शब्दों से गाली दी, शारीरिक रूप से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। यह घटना रविवार शाम को उस समय हुई जब महिला ने अपने घर के पास चल रहे बिजली मरम्मत कार्य में गहराई से खुदाई न करने की चेतावनी दी थी, क्योंकि वहां अंडरग्राउंड वायरिंग होने की आशंका थी।

शिकायत में महिला ने कहा कि जब उसकी बात नहीं मानी गई और काम जारी रहा, तो विवाद बढ़ गया और हिंसा में बदल गया। आरोप है कि पड़ोसियों ने उसकी छड़ी छीन ली और उसके साथ-साथ उसकी भतीजी के साथ भी मारपीट की। महिला का कहना है कि भतीजी के चेहरे और पैरों पर चोटें आई हैं। उसने घटना के तीन वीडियो क्लिप सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपे हैं और दो ऐसे लोगों के नाम भी बताए हैं जिन्होंने कथित तौर पर घटना के दौरान बीच-बचाव किया।

दूसरी ओर, पड़ोसियों ने भी पलटकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित महिला और उसकी भतीजी ने उनके घर में जबरन घुसपैठ की और लोहे की पाइप व लकड़ी की छड़ी से हमला किया। सवर्ण शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्हें धमकी दी गई कि उन्हें झूठे अत्याचार के मामले में फंसाकर सोसाइटी से बाहर निकलवाया जाएगा।

विवेकानंदनगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

गुजरात के बड़ौदा गांव में जातीय टकराव: दलित महिला और पड़ोसियों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR
“चर्च हमारा है, लेकिन रथ हमारी गलियों में क्यों नहीं आता?” — जब दलित ईसाइयों ने उठाई आवाज़, तो बिशप ने भी कर दिया बग़ावत!
गुजरात के बड़ौदा गांव में जातीय टकराव: दलित महिला और पड़ोसियों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR
MP: होटल में पत्नी से सहमति के बिना संबंध बनाना पड़ा महंगा, BNS की धारा 67 में केस दर्ज, जानिए पूरा मामला?
गुजरात के बड़ौदा गांव में जातीय टकराव: दलित महिला और पड़ोसियों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR
MP छतरपुर पुलिस पर आदिवासी युवकों के प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालकर यातना देने का आरोप, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com