AIIMS रायबरेली के होस्टल में दीवार पर लिखा गया 'चमा&* तेरी माँ...', वायरल फोटो से मचा बवाल!

एम्स रायबरेली के छात्रावास में अनुसूचित जाति के खिलाफ जातिवादी गाली लिखे जाने से छात्रों में आक्रोश, जांच की प्रक्रिया जारी।
AIIMS Raebareli: Abuses against Dalits on hostel wall, students angry
AIIMS रायबरेली में होस्टल की दीवार पर दलितों के खिलाफ गालीफोटो साभार- @ambedkariteIND
Published on

उत्तर प्रदेश — अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायबरेली में होस्टल की दीवार पर अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय को टारगेट करके उनके खिलाफ गाली लिखने का मामला सामने आया है. रायबरेली एम्स के ग्राउंड फ्लोर लिफ्ट लॉबी के H1A छात्रावास की दीवार पर “चमार तेरी माँ…” लिखा हुआ देखकर दलित समाज के छात्र आक्रोशित हो गए. 

हॉस्टल की दीवार पर दलित समाज के लिए लिखे गए गाली का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल है. लोगों ने ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामले पर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट पर जवाब देते हुए रायबरेली पुलिस ने जानकारी दी है कि “थाना भदोखर पुलिस द्वारा एम्स रायबरेली से समन्वय स्थापित कर उक्त वाक्य को हटवा दिया गया है तथा प्रकरण में एम्स प्रशासन द्वारा अग्रिम जांच की जा रही है।”

एम्स के ही एक छात्र ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर द मूकनायक को बताया कि दीवार पर दलित समाज को गाली लिखने का मामला अभी हाल का है. इससे पहले तो कई लोग एम्स के हॉस्टल बैच के व्हाट्सएप्प गुप में बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर और दलित समाज को गालियां दे चुके हैं. छात्र ने द मूकनायक को कई व्हाट्सएप्प स्क्रीनशॉट भी साझा किये हैं जिसमें डॉ. आंबेडकर और दलित छात्रों के खिलाफ अपमानित भाषा का प्रयोग किया गया है. 

छात्र ने द मूकनायक को बताया कि, “दीवार पर गाली लिखने के मामले में एम्स प्रशासन ने एक टीम गठित की थी. कुछ छात्रों ने टीम को अपने बयाना दर्ज भी कराए हैं. लेकिन अभी तक क्या कार्रवाई हुई, कुछ मालूम नहीं.”

छात्र ने ऐसे कृत्य, कभी एम्स के हॉस्टल बैच के व्हाट्सएप्प गुप में, कभी दीवार पर दलित समुदाय को टारगेट करने की घटनाओं पर चिंता जाहिर की. उसने बताया कि, जब इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तब रात में कुछ लोग इसे मिटाने की कोशिश में दीवार के आसपास मडरा रहे थे. 

छात्र ने आशंका जाहिर की है कि ये वही लोग हो सकते हैं जो व्हाट्सएप्प ग्रूप में डॉ. आंबेडकर को गालियां देते हैं, और दलितों को अपमानित करते हैं. 

आपको बता दें कि रायबरेली विपक्ष के कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का निर्वाचन क्षेत्र भी है. 

घटना को लेकर एम्स रायबरेली की अधिकारिक प्रतिक्रिया हेतु द मूकनायक ने एम्स के ऑफिसियल इमेल आईडी पर इमेल किया है. जैसे ही इमेल का जवाब प्राप्त होता है, उसे हम यहां अपडेट कर देंगे.

AIIMS Raebareli: Abuses against Dalits on hostel wall, students angry
एक महीने बाद भारत लौटीं बुद्ध की पवित्र अस्थियां — जानिए क्यों वियतनाम में उमड़ा 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं का सैलाब!
AIIMS Raebareli: Abuses against Dalits on hostel wall, students angry
MP: भिंड में पत्रकारों की पिटाई का मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट, 'नाम क्या है?' पुलिस ने पूछकर दलित पत्रकार को चप्पलों से पीटा था!
AIIMS Raebareli: Abuses against Dalits on hostel wall, students angry
सेक्स वर्कर्स में अव्वल स्थान पर पहुंचे ये राज्य, सामने आई यह हैरान कर देने वाली रिपोर्ट

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com