नई दिल्ली। भारत में पिछले 12 घण्टे में कई हिंसा और यौन उत्पीड़न के बड़े मामले सामने आए हैं। यूपी के फतेहपुर में एक प्रिंसिपल ने छात्र की पिटाई कर उसका हाथ तोड़ दिया। मामले में बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं झारखंड में एक युवती के साथ पांच लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है। यूपी के एटा में चार आरोपियों ने एक युवती के घर मे छेड़छाड़ की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो मारपीट भी की गई। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। यूपी के बस्ती में एक पति के सामने पत्नी से रेप किया बाद में उन्हें जहर दे दिए। दोनों तड़प-तड़प के मर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक टीचर ने 9 साल के मासूम बच्चे को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया। पीड़ित बच्चे की मां ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही इस मामले में बीएसए ने जांच में दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का भरोसा दिया है। जानकारी के मुताबिक जिले के अमौली ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 3 में पढ़ने वाला 9 वर्षीय छात्र प्रदुम का किसी बात को लेकर अपने दोस्त के साथ विवाद हो गया था. दूसरे बच्चे ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल अरुण वर्मा से की. गुस्साए प्रिंसिपल ने डंडे से प्रदुम की इतनी पिटाई कर दी कि उसके दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में गैंगरेप की घटना सामने आई है। यहां चाईबासा के बारिजल में मंगेतर के साथ घूमने आई युवती के साथ पांच युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पहले आरोपियों ने लड़की के मंगेतर को मारपीट कर भगा दिया, फिर युवती के साथ दरिंदगी की।
दुष्कर्म के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़िता का पर्स, मोबाइल और उसके पैसे लेकर फरार हो गए। वहीं, पीड़ित युवती का मंगेतर भागा-भागा थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस निरीक्षक सदर अंचल के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पीड़िता से जानकारी लेने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं, जिनमें दो भाई हैं और दो आरोपी रिश्ते में चाचा- भतीजा हैं। घटना में शामिल एक युवक पीड़िता और उसके मंगेतर का पूर्व परिचित भी है।
उत्तर प्रदेश के बागवाला में घर में घुसकर बेटियों के साथ अश्लील हरकतें की। शिकायत करने पर पीड़िता, ससुर के साथ गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी है। मां ने चार आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना बागवाला के एक गांव निवासी मां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 19 सितंबर को आरोपी अंकित, कामेश निवासी बबरौती घर में घुस आएं और घर में घुसकर दो बेटियों के साथ अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर गाली-गलौज की। बेटियों ने घरवालों को जानकारी दी, जिसकी शिकायत वह आरोपियों के घर पर पहुंची। आरोप है कि अन्य आरोपियों ने भी पीड़िता, ससुर के साथ गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी है। बागवाला पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
यूपी के बस्ती में पति के सामने पत्नी के साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद आरोपियों ने दंपति को जहर खिला दिया। दोनों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मरने से पहले उन्होंने बयान दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना 21 सितंबर (गुरुवार) को बस्ती जिले के रुधौली में हुई थी। जानकारी आई थी कि पति-पत्नी ने जहर खा लिया है। स्थानीय लोग परिजनोंं की मदद से दंपति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली लेकर पहुंचे थे। यहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया था और जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया था। उसी दिन सुबह करीब पौने ग्यारह बजे पति की मौत हो गई थी। बस्ती जिला अस्पताल से महिला को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार को उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामले की जानकारी रूधौली पुलिस को भी दी गई थी। जांच के दौरान सामने आया था कि मृतक युवक खेती बाड़ी और कार ड्राइविंग का काम करता था। परिवार में पत्नी और तीन बच्चे एक बेटी 8 साल, बेटा 6 साल और सबसे छोटी बेटी 18 महीने की है। रुधौली पुलिस और सोनहा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। दंपति के बच्चों ने पुलिस को बताया था कि घर से कुछ दूर पर रहने वाले दो लोगों द्वारा मां के साथ छेड़छाड़ की गई थी, जिसका विरोध पिता ने किया था।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने जबरदस्ती घर में घुसकर महिला का उसके पति के सामने गैंगरेप किया। इसके बाद उन्हें जहर खिला दिया और मौके से भाग निकले थे। जहर के कारण दंपति की हालत बिगढ़ गई थी और दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि बच्चों ने ही मरते हुए अपने माता-पिता का वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसमें दंपति ने पूरी घटना बताई थी।
मामले पर जानकारी देते हुए बस्ती एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि मामले में जांच की गई थी। पुलिस ने इस अपराध को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। दोनों पर अपराध संबंधी धाराएं लगाकर केस दर्ज किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.