मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पुलिस चौकी और 70 से अधिक घरों को उग्रवादियों ने फूंका

मणिपुर में बुजुर्ग की हत्या से फिर भड़की हिंसा। जिरीबाम के पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा को स्थानांतरित कर दिया गया। उग्रवादियों के खिलाफ सुरक्षा अभियान में सहायता के लिए 70 से अधिक जवानों को इंफल से जिरीबाम हवाई मार्ग से भेजा गया।
चुराचांदपुर, मणिपुर
चुराचांदपुर, मणिपुरफोटो- राजन चौधरी, द मूकनायक

नई दिल्ली: भारत क पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले साल मई में शुरू हुई हिंसा के अब एक साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी भी राज्य हिंसा की घटनाओं से नहीं उबार पाया है. ताजा घटनाक्रम में, मणिपुर के जिरीबाम जिले में गुरुवार शाम को मैतेई बुजुर्ग की हत्या के विरोध में इलाके में हिंसा भड़क गई है। जिरीबाम जिले में शनिवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने एक पुलिस चौकी और करीब 70 से अधिक घरों में आग लगा दी।

अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे बराक नदी के किनारे चोटोबेकरा इलाके में स्थित जिरी पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था। वहीं घटना के बाद जिरीबाम के पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा का तबादला कर दिया गया।

राज्य की राजधानी इंफल से लगभग 220 किलोमीटर दूर स्थित जिले के मोधुपुर क्षेत्र के लामताई खुनौ में पहाड़ी क्षेत्र के संदिग्ध उग्रवादियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर कई हमले किए। जिरीबाम के जिलाधिकारी ने बताया कि जिरीबाम के बाहरी इलाके के लामताई खुनौ, दिबोंग खुनौ, ननखल और बेगरा गांवों में 70 से अधिक घरों को आग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ सुरक्षा अभियान में सहायता के लिए 70 से अधिक जवानों की एक टुकड़ी को इंफल से जिरीबाम हवाई मार्ग से भेजा गया। आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमोल अकोईजाम ने राज्य सरकार से जिरीबाम जिले के लोगों के जीवन और संपत्तियो की रक्षा करने का आग्रह किया है।

चुराचांदपुर, मणिपुर
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: दवाई, पेट्रोल, खाद्य सामग्री की कमी से जूझ रहा ट्राइबल बाहुल्य चुराचांदपुर, सप्लाई चेन ब्रेक

अकोईजाम ने कहा कि मैंने जिरीबाम के जिला अधिकारियों से बात की है। वहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं। शहर में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षा दी जा रही है, लेकिन शहर के सीमाई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षा नहीं दी जा रही है।

घटना के बाद जिरीबाम के पुलिस अधीक्षक घनश्यामशर्मा को स्थानांतरित कर दिया गया कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिरीबाम के पुलिस अधीक्षक को मणिपुर पुलिस प्रशिक्षण कालेज के अतिरिक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

चुराचांदपुर, मणिपुर
एक साल से भी ज्यादा समय तक जातीय हिंसा की आग में जले मणिपुर से भाजपा का सूपड़ा साफ
चुराचांदपुर, मणिपुर
यूपी में बसपा की रणनीति से बदले कई सीटों के चुनावी नतीजे, इन सीटों पर पार्टी को जीत के अंतर से मिले ज्यादा वोट!
चुराचांदपुर, मणिपुर
यूपी: SC सर्टिफिकेट बनाकर महिलाओं ने आरक्षित सीटों पर लड़ा चुनाव, DM से शिकायत के बाद..

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com