यूपीः सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करन सिंह के तेज रफ्तार काफिले ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा

कार पर लिखा पुलिस एस्कॉर्ट,RTO के मुताबिक़ नंदिनी इंस्टीट्यूट के नाम दर्ज है गाड़ी.
कार पर लिखा पुलिस एस्कॉर्ट.
कार पर लिखा पुलिस एस्कॉर्ट.तस्वीर- द मूकनायक

गोंडा। यूपी के गोंडा जिले में करनैलगंज सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करन सिंह के तेज रफ्तार काफिले ने दो बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। दोनों की मौत हो गई,जबकि एक अन्य बुजुर्ग महिला गंभीर घायल हो गई। जिस फार्च्यूनर ने टक्कर मारी उस गाड़ी पर पुलिस स्कॉर्ट लिखा था। वहीं यह गाड़ी नंदिनी इंस्टीयूट के नाम दर्ज है। इंस्टीट्यूट के प्रबंधक वर्तमान सांसद बृज भूषण शरण सिंह ही हैं। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने बृजभूषण का टिकट काटकर उनके बेटे को करनैलगंज सीट से प्रत्याशी बनाया है। पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

द मूकनायक को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया- 'मामला गोंडा के करनैलगंज थाने का है। घटना सुबह नौ बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि हुजूरपुर-बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास फार्च्यूनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। मोटरसाईकिल सवार रेहान और शहजाद नामक दो युवक घायल हो गए है। दोनों को सीएचसी करनैलगंज में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।'

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ फॉर्च्यूनर कार जिस काफिले में थी, उसमें भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह भी थे। वे काफिले के साथ बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुजूरपुर जा रहे थे। काफिला अभी छतईपूरवा के पास पहुंचा था, तभी एस्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर एक गाड़ी को ओवरटेक करने लगी। इसी दौरान वह बेकाबू हो गई और बाइक सवारों को रौंदते हुए बिजली के खंबे से टकरा गई। गाड़ी ने घर से बाहर बैठी बुजुर्ग महिला को भी रौंद दिया। हादसे में निदुरा गांव के रेहान (17) और शहजाद खान (24) की मौत हो गई है। जबकि 60 साल की सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया- "मृतकों के परिजन ने शिकायती पत्र दिया है। फॉर्च्यूचर को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। फॉर्च्यूनर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। एयरबैग खुलने से गाड़ी में बैठे लोगों की जान बची। जिस फॉर्च्यूनर कार से हादसा हुआ, उसका नंबर UP 32 HW 1800 है। RTO में यह कार नंदिनी एजुकेशन इंस्टीट्यूट के नाम रजिस्टर्ड है। इस इंस्टीट्यूट के प्रबंधक सांसद बृजभूषण सिंह हैं।

यौन शोषण के आरोप में कटा था बृजभूषण का टिकट

कैसरगंज से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की जगह भाजपा ने उसके बेटे करण भूषण को टिकट दिया था। बृजभूषण पर महिला पहलवानों से यौन शोषण का आरोप है और कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप भी तय कर दिए हैं। करण भूषण यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। वह भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष भी थे, लेकिन बृजभूषण के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद इन्होंने भी पद छोड़ दिया था।

कार पर लिखा पुलिस एस्कॉर्ट.
फालोअपः दो दलित बहनों को घर के बाहर से अगवा कर ले गए बाइक सवार, पेड़ पर लटकी मिली दोनों की लाशें, छह आरोपी गिरफ्तार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com