मध्य प्रदेश: लव मैरिज करने वाले जोड़े ने पंचायत के गांव छोड़ने का फरमान नहीं माना, तो परिजनों के साथ मारपीट

मध्य प्रदेश: लव मैरिज करने वाले जोड़े ने पंचायत के गांव छोड़ने का फरमान नहीं माना, तो परिजनों के साथ मारपीट

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक प्रेमी युगल को पंचायती फरमान की सजा भुगतनी पड़ी है। पंचायत ने फैसले में कहा था कि यदि युवक-युवती प्रेम विवाह करते हैं तो उन्हें गाँव में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन उन्हें विवाह के बाद गाँव पहुँचना भारी पड़ गया। नवदम्पति और उनके परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, और उन्हें पंचायत फरमान का उल्लंघन करने की सजा भुगतनी पड़ी। मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है जहाँ पिटाई में घायल हुए लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

दरअसल गुना जिले में पंचायत ने फरमान के उल्लंघन की सजा नवदम्पति को दी है। जानकारी के मुताबिक पंचायत ने प्रेमी युगल को शादी की इजाजत तो दे दी थी, लेकिन गांव छोड़कर जाने के लिए भी कह दिया था। इसके बावजूद वह गांव छोड़कर नहीं गए। इसके बाद लड़की के गांव वालों ने लड़के और उसके परिवार की जमकर पिटाई कर दी। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब लड़की ने भी अपने ही परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

मध्य प्रदेश: लव मैरिज करने वाले जोड़े ने पंचायत के गांव छोड़ने का फरमान नहीं माना, तो परिजनों के साथ मारपीट
मध्य प्रदेश: करोड़ों की छात्रवृत्ति डकार गए ब्राह्मण और राजपूत! जानिए क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला? 

पंचायत के फैसले के बाद दोनों ने गुना में कोर्ट मैरिज कर ली। हालांकि, शादी के बाद दोनों पंचायत के फैसले के खिलाफ वापस गांव जाकर रहने लगे। कोर्ट मैरिज के बाद उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी कर ली। यह बात लड़की के परिजनों को नागवार गुजरी। पंचायत का आदेश नहीं मानने पर लड़की के परिजनों ने लड़के के घरवालों और उसे धमकाना शुरू कर दिया। वह उन पर गांव छोड़कर चले जाने का दबाव बनाने लगे।

दोनों के गाँव नहीं छोड़ने पर गुरुवार रात करीब 9 बजे लड़की के पिता और भाई ने संदीप और उसके पिता-भाई पर हमला कर दिया। उन्हें लाठी, सरिए और धारदार चीजों से पीटा। हमले में तीनों घायल हो गए। आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चले गए। हमले में लड़के पक्ष से संदीप, कैलाश नारायण व संदीप का भाई घायल हुआ है। वहीं, लड़की पक्ष से बल्लू, संतोष और कमल सिंह को चोट आई है। पति और ससुरालजनों से मारपीट के बाद अब सीमा ने अपने ही परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सजा दिलाए जाने की मांग की है। वहीं दोनों पक्षों में आपसी विवाद और मारपीट होने पर पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है।

द मूकनायक को धरनावदा थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बीच प्रेम विवाह को लेकर विवाद हुआ है। एक पक्ष पहले थाने पहुँचा था जिसकी शिकायत पर कायमी कर ली गई थी। वहीं जो दूसरा लड़का पक्ष है वह विवाद के बाद अस्पताल पहुँच गए थे। हमने अस्पताल में एसआई भेजकर मामले में बयान दर्ज किए थे। दूसरा पक्ष भी शनिवार को थाने आया था। जिनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।

मध्य प्रदेश: लव मैरिज करने वाले जोड़े ने पंचायत के गांव छोड़ने का फरमान नहीं माना, तो परिजनों के साथ मारपीट
मध्य प्रदेश: SC-ST Act में संशोधन के खिलाफ 2018 के आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने के लिए भोपाल में प्रदर्शन

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com