अब तक की खबरें: मां के साथ ऑफिस जाएंगे छोटे बच्चे, NCR के इन महिला थानों में खुलेंगे क्रेच

अब तक की खबरें: मां के साथ ऑफिस जाएंगे छोटे बच्चे, NCR के इन महिला थानों में खुलेंगे क्रेच
Published on

नई दिल्ली। द मूकनायक मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें गर्लफ्रेंड को बुलाने से किया इनकार तो युवक ने बच्चे को कुएं में फेंका, हुई मौत, हिंदी में बच्चे ने बात किया तो मिशनरी स्कूल ने काट दी टीसी, दिल्ली में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरपर्सन होंगे बर्खास्त, बाइक सवार ने की ट्यूशन जा रही छात्रा से अश्लील हरकत, मां के साथ ऑफिस जाएंगे छोटे बच्चे, NCR के इन महिला थानों में खुलेंगे क्रेच और भी ख़बरों में बहुत कुछ।

गर्लफ्रेंड को बुलाने से किया इनकार तो युवक ने बच्चे की पिटाई कर कुएं में फेंका, मौत

झारखंड के पलामू जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यह मामला एक युवक द्वारा 8 साल के बच्चे को कुएं में फेंककर हत्या करने से जुड़ा है। दरअसल, युवक ने बच्चे से अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाने को कहा था। बच्चे का ऐसा करने से इनकार करने पर युवक आपे से बाहर हो गया। युवक को मासूम द्वारा गर्लफ्रेंड को न बुलाना इतनी नागवार गुजरा कि उसने उसकी जान ले ली। मामले का खुलासा होने पर पलामू पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। यह घटना झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा घाघरा गांव की है। 12 अक्टूबर 2023 को कुएं से बालक का शव बरामद किया गया था।

यूपी: हिंदी में बात कर रहा था बच्चा तो मिशनरी स्कूल ने काट दी टीसी

ग्रेटर नोएडा, कक्षा-2 के मासूम को फर्राटेदार अंग्रेजी में बात न करने का खामियाजा उठाना पड़ गया। गाजियाबाद निवासी एक महिला ने पिछले दिनों कासना स्थित एक इंटर कॉलेज में शिक्षिका के रूप में पदभार ग्रहण किया था। शिक्षिका के पति गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। ग्रेटर नोएडा में पत्नी की जॉब मिलने पर परिवार यहीं आकर रहने लगा और अपने सात वर्षीय बेटे के अल्फा-2 स्थित एक मिशनरी स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन किया। टेस्ट के बाद काउंसलिंग में बच्चे से अंग्रेजी में रीडिंग भी कराई गई। इसके बाद दाखिले और फीस समेत 55 हजार रुपये अभिभावकों से जमा कराए।

अगस्त के बाद से बच्चे ने स्कूल जाना शुरू किया। अब छात्र की मां का आरोप है कि स्कूल से उन्हें बुलाया गया और बताया कि उनका बच्चा अंग्रेजी नहीं समझ पाता है। उसको अंग्रेजी भाषा में बोलकर जो कार्य करने के लिए दिया जाता है, बच्चा भाषा न समझने के कारण नहीं कर पाता। साथ ही आपका बच्चा अंग्रेजी के बजाय हिंदी में ही बात करता है। बच्चे की मां का कहना है कि चार बार उनको स्कूल बुलाकर शर्मिंदा किया गया। बच्चे पर शैतानी का भी आरोप लगाया गया। इसके बाद स्कूल की ओर से बच्चे की टीसी काट दी गई। अभिभावकों से कहा गया है कि वह फीस वापस लेकर किसी अन्य स्कूल में बच्चे का दाखिला करा लें। बच्चे का भविष्य देखते हुए उन्होंने कहीं शिकायत नहीं की है।

दिल्ली में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरपर्सन होंगे बर्खास्त

दिल्ली सरकार ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरपर्सन को बर्खास्त करने का फैसला किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन को बर्खास्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। महिला और बाल विकास मंत्री आतिशी की ओर से सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन की बर्खास्त की का प्रस्ताव रखा गया था। इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह कार्रवाई की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरती सिंह ने कहा है कि पिछले कुछ समय में सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। इनमें बच्चों से जुड़े गंभीर मामलों में निर्णय लेने में देरी, कर्मचारी और समिति के सदस्यों के प्रति दुर्व्यवहार, अपने अधिकारों का दुरुपयोग और समिति के सदस्यों की समिति के बिना आदेश जारी करना जैसे शिकायतें शामिल है। इस बात सीडब्ल्यूसी पर चेयरपर्सन की खिलाफ आई शिकायतों पर जांच बताई गई जांच रिपोर्ट की सिफारिश के आधार पर सरकार ने सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन को तत्काल उनके पद से हटाने का फैसला लिया।

यूपी: बाइक सवार ने ट्यूशन जा रही छात्रा से की अश्लील हरकत, थाने पहुंचा पिता

उत्तर प्रदेश के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम को ट्यूशन जा रही नौवीं कक्षा की छात्रा से बाइक सवार आरोपी ने अश्लील हरकत की। जानकारी मिलने पर छात्रा के पिता ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित पिता का कहना है कि नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बेटी मंगलवार शाम को करीब पांच बजे ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान सुनसान गली में बाइक सवार व्यक्ति ने उसका पीछा किया। इसके बाद उसके साथ अश्लील हरकत की, जो सीसीटीवी में कैद हो गई।

घटना के बाद से छात्रा काफी भयभीत है। इस मामले में पीड़ित पिता ने सीसीटीवी फुटेज और शिकायत पुलिस को दी। सीओ वरुण कुमार सिंह का कहना है कि छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली: मां के साथ ऑफिस जाएंगे छोटे बच्चे, NCR के इन महिला थानों में खुलेंगे क्रेच

फरीदाबाद स्थित महिला थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मी अब निश्चिंतभाव से काम कर सकेंगी। उनके छोटे बच्चों की सुविधा के लिए महिला थानों में क्रेच खोले जाएंगे। वहां बच्चों के लिए खेलने के साथ पढ़ने-लिखने की भी हर सुविधा होगी। जिले में मौजूदा समय में तीन महिला थाना है। जानकारी के अनुसार एनआईट, बल्लभगढ़ और सेंट्रल यानि सेक्टर 16 स्थित महिला थानों में 50 से अधिक महिला पुलिस कर्मी कार्यरत हैं। इनमें से अधिकांश के छोटे बच्चे हैं, जिन्हें ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों की चिंता रहती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि क्रेच में बच्चों की देखरेख के लिए यह निशुल्क व्यवस्था होगी। क्रेच में 20 से अधिक बच्चों के एक साथ रहने की सुविधा रहेगी। इसमें डेढ़ से चार वर्ष तक के बच्चों को रखा जाएगा। बच्चों के एक जोड़ी अतिरिक्त कपड़े, खाने का सामान उनकी मां लेकर आएंगी। महिला पुलिसकर्मियों को बच्चों की देखरेख को तैनात की जाएगी। साथ ही आया भी रखी जाएगी।

सभी थानों में करीब 16 फीट चौड़े और 30 फीट लंबे हाल में क्रेच खोले जाएंगे। वहां बच्चों के खेलने के लिए खिलौने से लेकर झूले लगाए जाएंगे। अंदर अलग-अलग रंगों की दीवारों पर खेल-खेल में सिखाने वाली पेंटिंग बनाई जाएगी। गिनती और वर्णमाला के स्टीकर भी दीवारों पर चस्पाए जाएंगे। इनकी मदद से बच्चों को पढ़ाया भी जाएगा।

अब तक की खबरें: मां के साथ ऑफिस जाएंगे छोटे बच्चे, NCR के इन महिला थानों में खुलेंगे क्रेच
उत्तर प्रदेश: दावत में दलित युवक के आलू छीलने से नाराज लोगों ने नहीं खाना खाया, 200 लोगों की खुराक फेंकी गई
अब तक की खबरें: मां के साथ ऑफिस जाएंगे छोटे बच्चे, NCR के इन महिला थानों में खुलेंगे क्रेच
समलैंगिक विवाह पर देश में पहली याचिका लगाने वाले युगल बोले- " शशि थरूर का मज़ाक उड़ाने वाली संसद से कानून की कोई आस नहीं ! "
अब तक की खबरें: मां के साथ ऑफिस जाएंगे छोटे बच्चे, NCR के इन महिला थानों में खुलेंगे क्रेच
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 2019 से ही बंद है उर्दू तालीम, राज्य में शिक्षा की इस कदर हुई है अनदेखी!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com