
यूपी में बीते 24 घन्टे के भीतर दलित और महिला उत्पीड़न के कई मामले सामने आए हैं। यूपी के बरेली के नवाबगंज थाने में बालपुर गांव के रवि कुमार 18 अप्रैल की शाम कुंडरा कोठी गांव से अपने घर जा रहे थे। उनका आरोप है कि कुंडरा कोठी गांव से कुछ दूर आगे जोतपुर गांव की पुलिया के पास मल्लपुर गांव का सुनील कुमार गंगवार अपनी बाइक को सड़क के बीच में खड़ा कर राहगीरों से मारपीट कर रहा था। वहां पहुंचे तो उन्होंने उससे अपनी बाइक को निकल जाने के लिए कहा। जिससे गुस्साए सुनील कुमार ने उनकी लात घूंसों से पिटाई कर दी। जिसका विरोध किया तो उसने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। घटना की रिपोर्ट सीओ के आदेश पर चार माह बाद रवि कुमार की ओर से सुनील कुमार गंगवार के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
बरेली के ही सिरौली कस्बे के मोहल्ला प्यार के रहने वाले जोगराज ने एक रिपोर्ट में बताया है कि उनकी बेटी को दूसरे समुदाय के लोग घर से बहला-फुसलाकर ले गए हैं। वहीं उसको और अन्य परिजनों को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कई बार जोगराज के साथ मारपीट कर चुके हैं और उसे लगातार उनका खौफ बना रहता है। फिलहाल जोगराज की शिकायत के बाद पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आगरा के मालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र में बिजली कंपनी के सुपरवाइजर पर एक गांव की आशा कार्यकर्ता के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुपरवाइजर पर आरोप है कि उसने कुछ दिन पहले पीडि़ता के घर बिजली चोरी पकड़ी थी। मीटर लगाने और प्रकरण दर्ज नहीं करने को लेकर दोबारा सुपरवाइजर पीडि़ता के घर आया और उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया। नलखेड़ा पुलिस ने दुराचार का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
जयपुर। राजस्थान के बारां जिले में दलित नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गत मंगलवार को वाल्मिकी महासभा और भीम आर्मी बारां ने उपखण्ड मुख्यालय अंता पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में शामिल वाल्मिकी महासभा के बृजू वाल्मिकी, भीम आर्मी के पीयूष रेगर आदि ने बताया कि अंता थाना इलाके के एक गांव से 5 अगस्त को 19 वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा का रात को घर के बाहर से अपरण हुआ था। बाइक सवार दो युवक छात्रा को बाइक से दूसरे गांव ले गए। जहां एक कमरे में बंद कर रातभर बारी-बारी से बलात्कार किया। इसके बाद अगले दिन 6 अगस्त को मुख्य सडक पर छोड़ गए। इस दौरान एक आरोपी के पिता ने नाबालिग छात्रा को घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए धमकाया भी। इस सम्बंध में परिजनों की और दो नामजद आरोपी अंकित मीणा व सुनील मीणा के खिलाफ अंता थानने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। वाल्मिकी महासभा कार्यकर्ता सजीत पंवार ने बताया कि आरोपी खुले घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार तक नहीं कर रही है। इससे वाल्मिकी समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो आंदोलन करेंगे।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.