अब तक की खबरेंः 15 अगस्त को बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर जलाई, वीडियो वायरल

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर जलाकर स्वतंत्रता दिवस मनाने का सनसनीखेज मामला हरियाणा के हिसार से सामने आया है।
बाबा साहब का तस्वीर जलाता आरोपी।
बाबा साहब का तस्वीर जलाता आरोपी।
Published on

नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार जिले के थाना उकलाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा स्वतन्त्रता दिवस का जश्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर जलाकर मनाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बाबा साहब का तस्वीर जलाता आरोपी।
बाबा साहब का तस्वीर जलाता आरोपी।

2 रुपए देकर 7 वर्षीय मासूम से बलात्कार की कोशिश

दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक युवक ने 7 वर्षीय मासूम को दो रुपए का लालच देकर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। लेकिन बच्चे के शोर मचाने पर आरोपी ने उसे धमकी देकर छोड़ दिया। बच्ची अपने घर पहुंची और आपबीती मां को बताई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। खजूरी खास थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।

आईआईटी दिल्लीः मिड सेमेस्टर की परीक्षाओं से एक सेट को हटाया

आईआईटी में स्टूडेंट्स की आत्महत्या के बढ़ते मामलों को रोकने और छात्रों में तनाव कम करने के लिए आईआईटी मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत आईआईटी दिल्ली ने मिड सेमेस्टर परीक्षाओं के एक सेट को कम कर दिया है। पहले मिड सेमेस्टर परीक्षा में दो सेट होते थे। अब छात्रों को एक सेट की ही परीक्षा देनी होगी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2018 से 2023 तक भारत के शीर्ष उच्च शिक्षा संस्थानों में आत्महत्या से हुई कुल 98 मौतों में से कम से कम 39 आईआईटी में हुईं हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के निदेशक रंगन बनर्जी के अनुसार आईआईटी दिल्ली ने अपनी मूल्यांकन प्रणाली में सुधार किया है और छात्रों के तनाव को कम करने के लिए मिड सेमेस्टर परीक्षाओं का एक सेट हटा दिया है। पहले हमारे पास एक सेमेस्टर के दौरान परीक्षाओं के दो सेट होते थे। प्रत्येक सेमेस्टर के अंत में अंतिम परीक्षा और कई निरंतर मूल्यांकन तंत्र थे।

इंद्रपुरी में 11 साल के बच्चे की हत्या की गुत्थी सुलझी

दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में हुए 11 साल के बच्चे के हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। करीब 300 सीसीटीवी कैमरे और 3 दिन की कड़ी मेहनत के बाद 11 साल के मासूम की कातिल युवती पकड़ी गई। 11 साल के दिव्यांश की बीते दिनों गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी पूजा ने हत्या के बाद मासूम के शव को घर के बेड में ही छिपा दिया था। पूछताछ में पूजा ने पुलिस को बताया कि अपने प्रेमी की बेवफाई से नाराज होकर उसके मासूम बेटे की हत्या की है। वह मृतक दिव्यांश के पिता जितेंद्र के साथ साल 2019 से लिव-इन रिलेशनशिप में थी। जितेंद्र ने पूजा से अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी का वादा किया था। लेकिन साल 2022 में जितेंद्र पूजा को छोड़कर वापस अपनी पत्नी और बेटे दिव्यांश के साथ रहने लगा था।

गोंडा जिला अस्पताल में गेट पर ही महिला की डिलीवरी, बच्चे की मौत

यूपी के गोंडा जिले में जिला अस्पताल के गेट पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान बच्चा गर्भ से आधा ही बाहर आया और उसकी मौत हो गई। दरअसल, स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण परिजन महिला को अस्पताल के अंदर नहीं ले जा पाए थे। जिसके कारण ये हादसा हुआ।

पटेल नगर में रहने वाले राजेंद्र शाम को अपनी पत्नी अनीता को लेकर ऑटो से अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के अंदर से स्ट्रेचर लाने को कहा, लेकिन कर्मचारी स्ट्रेचर लेकर नहीं आए। इधर, अनीता को लेबर पेन शुरू हो गया और आधी डिलीवरी गेट पर ही हो गई। बच्चा गर्भ में फंसा रहा। बाद में अनीता को डिलीवरी रूम भी ले जाया गया डिलीवरी भी हो गई। लेकिन बच्चे की मौत हो गई। गोंडा की डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर तीन सदस्य कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर शालू महेश ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com