मास्क ना लगाने पर पुलिसकर्मियों ने मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को पीटा

मास्क ना लगाने पर पुलिसकर्मियों ने मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को पीटा

मध्यप्रदेशः देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर सरकार दिन-ब-दिन सख्ती बरत रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें दो पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को पीटते दिख रहे हैं. दरअसल यह वीडियो इंदौर शहर का बताया जा रहा है जिसनें दो पुलिसकर्मी एक ऑटो चालक को मास्क ना लगाने पर पीट रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता था कि किस तरह पुलिसवाले उस व्यक्ति को सड़क पर मार रहे थे. वहीं एक बच्चा बुरी तरह से चिला रहा था. बच्चा अपने पिता को छोड़ देने की गुहार लगा रहा था लेकिन कोई भी उसकी चीख-पुकार को नहीं सुन रहा था.

पुलिस द्वारा शख्स को पीटता देख कुछ लोग पास आते हैं और पुलिसवालों से उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश करते हैं. बताया जा रहा है कि वह शख्स मानसिक रूप से कमजोर है वहीं पुलिस ने मास्क ना पहनने के चलते उसको बुरी तरह मारा.

वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने शिवराज सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए हैं.

विनय रतन सिंह भीम आर्मी ने लिखा की पुलिस द्वारा बर्बरता

आपको बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों पुलिसक्रमियों को सस्पेंड कर दिया गया है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों पुलिसवाले इतने बेरहम हो गए. क्या उनको उस व्यक्ति की मानसिक स्थिति का पता नहीं चला. क्या इस तरह का रैवाया पुलिस को सोभा देता है.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com