अंबेडकर जयंती पर भगवाधारियों ने अंबेडकरवादी युवाओं पर किया हमला, 10 वाहनों को क्षतिग्रस्त करने का आरोप

अंबेडकर जयंती पर भगवाधारियों ने अंबेडकरवादी युवाओं पर किया हमला!
अंबेडकर जयंती पर भगवाधारियों ने अंबेडकरवादी युवाओं पर किया हमला!

ओडिशा के बरगढ़ जिले में अंबेडकर जयंती के दिन कथित रूप से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकरवादी युवाओं के ऊपर चाकू, डंडे से हमला किया, और अंबेडकर जयंती के बैनर्स छीनकर फाड़ दिए। आरोप है कि उपद्रवियों ने करीब 10 मोटरसाईकिलों को भी तोड़ दिया है।

ओडिशा/भुबनेश्वर। बरगढ़ जिले के गोड़भगा क्षेत्र में गुरुवार अंबेडकर जयंती के अवसर पर दोपहर करीब 3 बजे अम्बेडकरवादी युवाओं की बाइक रैली पर कथित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया, इस घटना की एक वीडिओ में उपद्रवियों को अंबेडकरवादी युवाओं के साथ भगवा कपड़े पहने लोगों द्वारा मारपीट करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

क्या था पूरा मामला?

14 अप्रैल, गुरुवार को अट्टाबिरा से गोड़भगा तक अंबेडकर जयंती के दिन बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों को मानने वाले लोगों व अंबेडकरवादी युवा संघ द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया गया था।

रैली में शामिल संजय कुमार ने घटना के बारे में बताया कि, "पुलिस ने रैली के एक दिन पहले बोला था कि अंबेडकर जयंती रैली पहले होगी, बाद में बजरंग दल की रैली होगी, और पुलिस का सहयोग रहेगा। लेकिन रैली जब अट्टाबिरा से गोड़भगा पहुंची तो बजरंग दल के लोग वहां आकर जिस गाड़ी में झंडे लगे थे (करीब 10 मोटरसाइकिल) तोड़ दिए, बैनर फाड़ कर उसपर पिशाब किये, और चाकू व टूटे कांच के बोतल से हमले किये, जिसमें चार लोग घायल हैं। यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ है।"

वह आगे बताते हैं कि, पुलिस घटनास्थल पर थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस बनी रही मूकदर्शक!

रैली के आयोजक बबलू बेसरा ने बताया कि, रैली के एक दिन पहले बजरंग दल के लोगों द्वारा पोस्टर (बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र) फाड़ दिए थे तो किसी घटना की आशंका पहले ही थी, और पुलिस को अवगत कराया जा चुका था, पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया। हिंसा के बाद थाने में दोनों ग्रुप [दोनों पक्षों के लोगों] को बुलाकर बातचीत हुआ।

वह आगे बताते हैं कि, पुलिस ने वादा किया है कि मामले के दोषियों पर कार्यवाही करेंगे और जो नुकसान हुआ उसका मुआवजा देंगे। लेकिन न अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ, न कोई मुआवजा ही मिला है। बल्कि, गोड़भगा में बजरंग दल वालों ने एक अंबेडकरवादी कार्यकर्ता के घर में घुसकर मारपीट भी किया है।

उन्होंने बताया कि मामले पर जब बरगढ़ DY SP (अपर पुलिस अधीक्षक) से पूछा तो फोन काट दिए और कोई जबाब नहीं दिए। इस घटनाक्रम को लेकर बरगढ़ जिले और ओड़िशा के अंबेडकरवादी लोगों में काफी गुस्सा है, और सभी लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस इस मामले को तुरंत संज्ञान में ले, और बजरंग दल के लोगों पर सख्त कार्रवाई करके पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाए।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com