अब तक की ख़बरें: तांत्रिक ने युवती के साथ किया रेप, दहेज के लालच में सगी बहनों की हत्या

अलवर में पीड़ित परिजनों से समझाइश करती पुलिस
अलवर में पीड़ित परिजनों से समझाइश करती पुलिस

नई दिल्ली। बीते चौबीस घंटे में देश के अलग-अलग राज्यों से महिला उत्पीड़न, हत्या बलात्कार व दलित अत्याचार की खबरें सामने आई हैं। राजस्थान के अलवर जिले में दहेज लोभियों ने दो सगी बहनों की हत्या कर दी। हरियाणा के हिसार में तांत्रिक ने युवती के साथ बलात्कार किया। उत्तर प्रदेश में कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा के साथ डरा धमका कर कई दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। राजस्थान के बूंदी में भी एक दलित के साथ मारपीट की गई।

राजस्थान: दहेज के लालच में सगी बहनों की हत्या!

अलवर जिले से महिला उत्पीड़न की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां कठूमर उपखण्ड क्षेत्र के नगला फरासिया गांव में दो सगी बहनों की दहेज लोभियों ने हत्या कर दी। घटना बीते शनिवार की बताई गई है, लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए। पुलिस कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ ग्रामीणों ने खरेली-कठूमर सड़क मार्ग स्थित दारौदा तिराहे पर जाम लगा दिया। मृतक बेटियों के पिता गोविंद सिंह ने कहा कि मेरी दो बेटियों की एक साथ हत्या कर दी गई। थाने में नामजद एफआईआर दर्ज है। इसके बावजूद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

पिता ने कहा "मैं कुछ नहीं चाहता आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। तभी मेरी बेटियों को न्याय मिलेगा।"

अलवर में न्याय की मांग को लेकर सड़क पर बैठा पिता
अलवर में न्याय की मांग को लेकर सड़क पर बैठा पिता

पुलिस के अनुसार कठूमर उपखण्ड क्षेत्र के गारू गांव के रहने वाले गोविंद सिंह ने अपनी दो बेटियों की शादी एक दिसम्बर 2021 को एक साथ की थी। बारात कठूमर थाना क्षेत्र के ही नंगला फरासिया गांव से आई थी। पिता ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि बेटी वंदना की शादी शैलेंद्र और अंजना की शादी कैलाश जाट के साथ हुई थी। दूल्हे भी दोनों सगे भाई हैं। शादी के वक्त पिता ने हैसियत के हिसाब से बेटियों को खूब दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोग दोनों बहनों को दहेज कम लाने का ताना मारकर कर तंग करने लगे थे। आए दिन मारपीट कर उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर दोनों बहनें कुछ दिनों से पीहर में रहने लगी थी।

पिता ने बताया कि इस मामले में गांव में समाज की पंचायत हुई थी। पंचो के कहने पर दोनों बहनों को समाज के पंचों की समझाइश कर लगभग 8 दिन पहले ससुराल भेजा था। पंचो के बीच बेटियों के ससुराल पक्ष के लोगों ने देहज के लिए दोबारा प्रताड़ित नहीं करना का भरोसा भी दिलाया था, लेकिन गत शनिवार को दोनों बहनों के साथ देहज की मांग को लेकर आरोपियों ने फिर हिंसा की। उन्हें पीटा गया। इस दौरान बेटियों ने उनके साथ हो रही ज्यादती की सूचना देने के लिए घर वालों फोन भी किया, लेकिन व्यस्तता के चलते परिजन फोन नहीं उठा पाए थे। परिजन बेटियों से बात कर पाते इससे पहले ही आरोपियों ने दोनों बेटियों की एक साथ हत्या कर दी।

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बहनों की हत्या कर आरोपी घर के बाहर ताला लगाकर कहीं चले गए। पिता गोविंद कहते हैं कि जब हमने फोन में बेटियों की मिसकॉल देखी तो उन्हें फोन किया, लेकिन तब दोनों बेटियों के फोन नम्बर स्वीच ऑफ आ रहे थे। इस पर चिंता हुई और बेटियों के ससुराल के पड़ोस में रहने वालों से सम्पर्क किया। पड़ोसियों ने ही उन्होंने बताया कि यहां कोई नहीं है। घर पर ताला लगा हुआ है।

संदेह होने पर परिजन गांव वालों के साथ बेटियों के ससुराल पहुंचे तो वहां उनके शव मिले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। पिता गोविंद सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीते शनिवार देर शाम दहेज हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार शाम सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर खेरील व कठूमर थानों की पुलिस मौके पहुंची है। ग्रामीणों से समझाईश की जा रही है। वृताधिकारी कठूमर अशोक चौहान भी मौके पर हैं। आरपीएस चौहान से प्रदर्शनकारियों से समझाईश कर 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। तब परिजनों में जाम खोल दिया।

मृतक बहनों के पिता गोविंद सिंह ने बताया कि "जब पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो हमें सड़क पर आना पड़ा। मेरी बेटियों को फांसी देकर हत्या कर दी है। आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस आरोपियों के घर तक नहीं गई है। आरोपियों ने दहेज में 11 लाख ओर बोलेरो की मांग की थी। पंचो ने निर्णय लेकर बेटियों को ससुराल भेज दिया था। बेटियों का फोन आया था। घर वाले नहीं उठा पाए। दोबारा फोन किया तो मोबाइल बंद आ रहा था।"

डरा-धमका कर कक्षा 10 की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, शिकायत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कक्षा 10 की छात्रा को डरा-धमका कर कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के चार युवक पिछले सात माह से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे। अमरोहा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पीड़ित दंपति रविवार को नाबालिग बेटी के साथ कोतवाली थाने पहुंचे। शिकायत पर हरकत में आई पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी के साथ ही उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। पिछले सात माह से डरा-धमका कर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा था। पीड़िता के पिता का कहना है कि बेटी गुमसुम हुई तो उससे कारण पूछा। इस पर उसने पूरी बात बताई। दंपति ने मांग की है कि उनकी बेटी का मानसिक और शारीरिक शोषण करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। कोतवाली थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

हरियाणा: तांत्रिक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म

हिसार के नरवाना के एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय युवती के साथ पंजाब निवासी तांत्रिक जोगिंद्र ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि जोगिंद्र ने अप्राकृतिक संबंध भी बनाए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

नरवाना शहर की एक कॉलोनी में युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। नशे की हालत में होने के कारण अश्लील वीडियो बना लिया। नरवाना शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, आईटी एक्ट, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मूलरूप से उकलाना क्षेत्र की रहने वाली है। उकलाना निवासी नवल शर्मा और उनके परिवार के साथ उनकी जान-पहचान थी। नवल शर्मा ने 27 फरवरी को उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। नवल के भाई अखिल, मां गीता और साहिल ने नवल का साथ दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान: बूंदी जिले में एक दलितों के साथ मारपीट

राजस्थान के बूंदी जिले के बदलाना थाना इलाके के सोरण गांव में दलितों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़ितों ने पुलिस थाने पहुंच कर दो लोगों को नामजद करते हुए आठ दस अन्य के खिलाफ सामूहिक रिपोर्ट दी है।

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि "14 सितंबर रात्रि 2:30 बजे कालूलाल बैरवा सोरण गांव में तेजाजी के मेले में गया था। धनराज गुर्जर निवासी सोरण ने बिना किसी मतलब के गाली-गलौच की। विरोध करने पर अभद्र गली देकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। आरोपी का भाई दुर्गाशंकर भी मौके पर आ गया। दोनों भाइयों ने मिलकर लात-घूसों से मारपीट करना शुरू कर दिया। प्रार्थी का दोस्त शक्तिमान बीच-बचाव करने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की। पीड़ित दलित जान बचाकर घर की ओर भागे इतने में आरोपी 8-10 अन्य व्यक्ति जिनको प्रार्थीगण पहचानता है को साथ लेकर आए। पीछा करते हुए शक्तिमान के घर पर आ गए। दरवाजे के जोर-जोर से धक्के लगाये और हथियार लहराये और गाली-गलौच की लेकिन, प्रार्थी ने गेट नहीं खोले। समाज के अन्य लोगों को भी आरोपियों ने गाली गलौच की।"

"इस दौरान हल्ला सुन राजेश कुमार बैरवा आया तो आरोपी उसके पीछे हथियार लेकर भागे। नीचे गिराकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया," पीड़ित ने अपनी शिकायत में लिखा. बैरवा समाज के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की। इससे कालूलाल बैरवा सहित शक्तिमान वैरवा, राजेश कुमार बैरवा, राजकुमार बैरवा के भी चोट आई है। पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-
अलवर में पीड़ित परिजनों से समझाइश करती पुलिस
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: दवाई, पेट्रोल, खाद्य सामग्री की कमी से जूझ रहा ट्राइबल बाहुल्य चुराचांदपुर, सप्लाई चेन ब्रेक
अलवर में पीड़ित परिजनों से समझाइश करती पुलिस
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल
अलवर में पीड़ित परिजनों से समझाइश करती पुलिस
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com