अब तक की खबरें: मध्य प्रदेश में नव विवाहिता से सामूहिक बलात्कार

अब तक की खबरें: मध्य प्रदेश में नव विवाहिता से सामूहिक बलात्कार

नई दिल्ली। देश भर के अलग-अलग राज्यों से महिला उत्पीड़न, बलात्कार व हत्या के साथ ही दलित उत्पीड़न की खबरें सामने आई है। यूपी के अमेठी में दलित ऑटो चालक के साथ मारपीट की गई। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में लिजी क्लिनिक पर उपचार कराने गई नव विवाहित के साथ दो युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान में जोधपुर में जेठानी ने बेटे के साथ मिलकर देवरानी के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल कर क्रूरता की।

यूपी: दलित ऑटो चालक को पीटा, मुकदमा दर्ज

अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के उतेलवा बाईपास के पास सवारियां बैठने को लेकर एक चालक को दूसरे चालक व उसके साथी ने लोहे की रॉड से मारा पीटा। जिसके चलते आटो चालक का सर फट गया। पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी भेजा। पीड़ित की तहरीर पर दो के खिलाफ मारपीट, दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मगरौरा निवासी रामबाबू ने बताया कि शनिवार को जयपुरिया स्कूल के पास अपने आटो में सवारियां बैठा रहा था। तभी दूसरे आटो चालक सोनू व मोनू जबरदस्ती मेरी गाड़ी की सवारियां उतारने लगे। जिसका उसने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसे लोहे की रॉड से मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। घटना में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।

मध्य प्रदेश: निजी क्लिनिक पर उपचार कराने गई नव विवाहिता से सामूहिक बलात्कार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से खबर है। कोलारस थाना क्षेत्र में एक क्लिनिक पर उपचार कराने गई नव विवाहित महिला के साथ दो लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। किसी को बताने या पुलिस में रिपोर्ट करने पर पति को जान से मारने की धमकी दी। घटना 11 सितम्बर की रात की है, लेकिन पीड़िता ने पति के साथ पुलिस थाने पहुंचकर रवि ठाकुर व दिलीप ठाकुर के खिलाफ मंगलवार 11 सितम्बर को शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों की धमकी से भयभीत पीड़िता सुहाग की रक्षा के लिए एक सप्ताह से अपने साथ ज्यादती के दर्द को लेकर चुप रही। नव विवाहित पत्नी को जब पति ने गुमसुम देखा तो, कारण पूछा। इस पर पत्नी ने फफकते हुए उसके साथ हुई घटना के बारे में पति को बताया। तब जाकर पति पत्नी के साथ पुलिस थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार सामूहिक बलात्कार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर रवि ठाकुर व दिलीप ठाकुर नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एएसआई सावित्री लाकड़ा के अनुसार 21 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वह थाना क्षेत्र के एक इलाके में किराए के मकान में रहती है। 11 सितम्बर को वह घर पर अकेली थी। अचानक तबीयत बिगड़ने पर पास ही एक निजी क्लिनिक पर उपचार के लिए गई थी। जहां क्लिनिक के मेडिकल स्टोर पर दो लोग बैठे थे। इन्हें तकलीफ के बारे में बताकर दवा देने को कहा। आरोपियों ने दवा देने से पहले चेकअप करने की बता कही। तथा चेकअप के बहाने क्लिनिक के अंदर एक कमरे में ले गए। जहां दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से मर्जी के खिलाफ बलात्कार किया। आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने या किसी को बताने पर पति व पीड़िता दोनों को जाने से मारने की धमकी दी थी। इसलिए पीड़िता डर गई थी, और घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। अब पीड़िता ने शिकायत की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान: जेठानी ने बेटे के साथ मिलकर देवरानी के प्राइवेट पार्ट में डाली लाल मिर्च

राजस्थान के जोधपुर जिले से गृह क्लेश की दिलन दहला देने वाली खबर है। जेठानी ने बेटे के साथ मिलकर अपनी देवरानी के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर भर दिया। एक नारी का दूसरी नारी पर जुल्म यहीं नहीं रुका। आरोपी मां बेटे ने पीड़िता के शरीर को जलती हुई पॉलीथीन से भी दागा। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी बचाने आए। पड़ोसियों ने पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार जोधपुर के बोरानाड़ा स्थित नवकार धाम नारनाडी में एक महिला ने बेटे के साथ मिलकर देवरानी पर बुरी तरह अत्याचार किया। जेठानी और उसके बेटे ने घर में घुसकर देवरानी को पकड़ कर हाथ बांध दिए। इसके बाद मिर्च पाउडर प्राइवेट पार्ट में भर दिया। इतना ही नहीं, पॉलिथीन को जलाकर उसके शरीर पर पिघलाकर डालते रहे। जिससे शरीर पर फफोले पड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी मां बेटी की तलाश शुरू कर दी है। मामले में जांच एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा को सौंपी गई है।

मध्य प्रदेश: साइकिल लाने की जिद कर रहा था बेटा, पिता ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के सागर में बेटे की जिद से परेशान होकर पिता ने गुस्से में अपने 12 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। घटना बंडा थाना क्षेत्र के कांटी गांव की है। बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। जिसे पुलिस खोजने में जुटी है। बंडा थाना प्रभारी नसीर अहमद फारुखी के अनुसार सागर जिले में बंडा क्षेत्र के कांटी गांव के निरपत लोधी से उसका 12 वर्षीय बेटा यशवंत साइकिल दिलाने की जिद कर रहा था। जिससे क्रोधित होकर निरपत लोधी ने अपने बेटे को कुल्हाड़ी मार दी। कुल्हाड़ी के वार से मासूम यशवंत की मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी पिता निरपत लोधी फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पिता को पुलिस तलाश रही है। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।

राजस्थान: डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन में लगी उद्घाटन शिला पट्टिका को बदमाशों ने उखाड़ा

राजस्थान के अनुपगढ़ जिले के महेन्द्रगढ़ में डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन में लगी उद्घाटन शिला पट्टिका को अज्ञात बदमाश उखाड़ ले गए। घटना सीसीटीवी में रिकार्ड है, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुन्दरलाल जोरासिया ने बताया कि बीते दिनों महेन्द्रगढ़ में एक समारोह आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन का उद्घाटन किया गया था। भवन पर लगी शिला पट्टिका को अज्ञात बदमाश साजिश के तहत उखाड़ ले गए। इस घटना के बाद से ही दलित संगठनों में रोष है। घटना रविवार शाम की बताई गई है।

अनूपगढ़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन से शिला पट्टिका ले जाने के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन देने आए ग्रामीण
अनूपगढ़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन से शिला पट्टिका ले जाने के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन देने आए ग्रामीण

इस सम्बंध में सुन्दर लाल जोरासिया ने महेन्द्रगढ़ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच धन्नाराम के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी महेन्द्रगढ़ हर्षित कुमार आईएएस को घटना से अवगत करवाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। दलित समाज के लोगों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व चैयरमेन रमेश खिच्ची ने कहा कि मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियों व समाजसेवियों के नाम लिखी शिलापट्ट उखाड़ कर गायब कर देना एक गंभीर अपराध है। पुलिस प्रशासन समय रहते दोषियों की गिरफ्तारी नहीं करता है तो सर्व समाज, अनुसूचित जाति समाज धरना प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सेवानिवृत हेडमास्टर ताराचंद, प्रधान हरिसिंह, सतीश नंबरदार, योगेश बौद्ध, कर्णसिंह पंच, विकास खिच्ची, राजेन्द्र कुमार, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

अब तक की खबरें: मध्य प्रदेश में नव विवाहिता से सामूहिक बलात्कार
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: दवाई, पेट्रोल, खाद्य सामग्री की कमी से जूझ रहा ट्राइबल बाहुल्य चुराचांदपुर, सप्लाई चेन ब्रेक
अब तक की खबरें: मध्य प्रदेश में नव विवाहिता से सामूहिक बलात्कार
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल
अब तक की खबरें: मध्य प्रदेश में नव विवाहिता से सामूहिक बलात्कार
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com