मध्यप्रदेशः नर्मदापुरम में भीड़ ने गोवंश ले जा रहे तीन युवकों को पीटा, एक की मौत

मध्यप्रदेशः नर्मदापुरम में भीड़ ने गोवंश ले जा रहे तीन युवकों को पीटा, एक की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा में मॉब लिंचिंग में एक व्यक्ति की जान चली गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आक्रोशित भीड़ लाठी-डंडों से युवकों को पीटती दिख रही है। पिटाई के कारण एक युवक की मौत हो गई। दो युवक गंभीर जख्मी हैं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मानवीयता दिखाते हुए पिट रहे युवकों को बचाया, जिसके कारण अन्य दो लोगों की जान बच सकी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, घटना गत मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे की है। एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लोग मदद के लिए आगे आए। इस दौरान वाहन में गोवंश ठूंसकर भरा मिला। इसमें से दो गायों की मौत हो गई। यह देख भीड़ ने वाहन में सवार तीनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया। गंभीर घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया, यहां नाजिर अहमद की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर शेख लाला और उसका साथी मुस्ताक अहमद गंभीर घायल हैं, जिनका उपचार जारी है।

भीड़ पर हत्या का मामला दर्ज

मॉब लिंचिंग के मामले में एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि ट्रक में अवैध रूप से 30 गायों को ले जाया जा रहा था। इन्हें सिवनी-मालवा के नंदरवाड़ा गांव से महाराष्ट्र के अमरावती ले जा रहे थे। वाहन में महाराष्ट्र के अमरावती के लोग थे, जिनके साथ 10 से 12 लोगों ने मारपीट की। हत्या एवं मारपीट का मामला दर्ज किया गया है, साथ ही अवैध गोवंश तस्करी का मामला भी दर्ज किया है।

लगातार बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं

  1. मध्यप्रदेश के सिवनी सिमरिया में 2 मई 2022 की रात को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने गौ मास की तस्करी के शंका में तीन आदिवासियों को पीटा था, जिसमें 2 की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
  2. दूसरी घटना भी मई 2022 में हुई थी, रतलाम में एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। दरअसल, निशक्त बुजुर्ग अपना नाम नहीं बता पाया और लोगों ने उसे मुस्लिम होने के शक में बेरहमी से पीटा, जिसके कारण बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
  3. मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में 25 सितंबर 2019 को दो दलित बच्चों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बाल संरक्षण अधिनियम और हत्या का मामला आरोपियों पर दर्ज किया था।
  4. मध्यप्रदेश के सतना जिले में 30 अगस्त 2019 को एक 40 वर्षीय व्यक्ति को पेड़ से बांधकर भीड़ ने पीटा था। उसके जख्मों पर नमक, मिर्च मली गई। यहाँ भीड़ ने क्रूरता से युवक की पिटाई की थी।
  5. प्रदेश के रीवा जिले में 29 अगस्त 2019 को भीड़ ने बाहर से आए तीन लोगों को पीटा था। गंभीर हालत में पीडि़तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
  6. बुरहानपुर जिले में 24 अगस्त 2019 को एक मूक-बधिर युवक भीड़ के शक का शिकार हो गया। लोगों के जमावड़े ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com