"संसद या विधानसभा आवारा हो जाए तो सड़कें आवारा नहीं रहनी चाहिए"- चंद्रशेखर आजाद

आजाद समाज पार्टी के पहले अधिवेशन में गर्जे चंद्रशेखर, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित
चंद्रशेखर आजाद, अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी
चंद्रशेखर आजाद, अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी

दिल्ली। कांशीराम जयंती के अवसर पर सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में आजाद समाज पार्टी का सालाना अधिवेशन आयोजित हुआ। अधिवेशन में आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर के साथ भीम आर्मी चीफ विनय रत्न सिंह सहित बड़ी संख्या में दलित नेता और दलित चिंतक मंच पर मौजूद रहे। असपा अध्यक्ष आजाद ने इस अवसर पर इस अवसर पर महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। वहीं यूपी सरकार द्वारा नई टाउनशिप नीति का विरोध किया। उन्होंने आगे कहा कि दलितों ने बड़ी मुश्किल से जमीनें लेकर अपने खून पसीने से सींची है। सरकार द्वारा ऐसी नीतियों के विरोध में सड़क पर उतरने की चेतावनी दी।

जानिए क्या है राष्ट्रीय अधिवेशन?

दिल्ली में आजाद समाज पार्टी ने 15 मार्च 2023 खेल गांव के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में कांशीराम जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद सहित सभी राज्यों और जिलों से पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में भीम आर्मी चीफ विनय रतन सिंह और भीम आर्मी के विभिन्न जिलों से लोग शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान चन्द्र शेखर आजाद और विनय रतन सिंह ने कांशीराम को पुष्पांजलि अर्पित की। चन्द्रशेखर ने कहा, "कांशीराम कहते थे मुर्दा लोग मिशन नहीं चलाते और जिंदा लोग मिशन को रुकने नहीं देते। मान्यवर कांशीराम ने सोये हुए वंचित समाज के लोगों को जागरूक करने का काम किया है।"

सरकार द्वारा नई टाउनशिप नीति को लेकर विरोध जताते हुए कहा कि "हमारे पुरखों ने धरती का सीना चीरकर जमीनों को उपजाऊ बनाया, लेकिन राजाओं, सामंतों ने छल-बल से इनको हड़प लिया। बाबा साहब ने आजादी के आंदोलन में जमीनों को वापस लेने का आंदोलन किया।देश की स्वतंत्र सरकार ने जमींदारी उन्मूलन करके दलितों, वंचितों के साथ न्याय करने का वादा किया था। इसीलिए कांशीराम साहब ने कहा 'जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी हैं' लेकिन योगी सरकार का नया हुक्मनामा दलितों, आदिवासियों की खून पसीने से सींची गई जमीनों को शोषक सामंतों के हवाले करने की साजिश है। इसे हम नहीं होने देंगे। अपने पुरखों की जमीन हम लेकर रहेंगे। जमीन की लड़ाई जमीन पर लड़ेंगे।"

बहुजन महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करें

चंद्रशेखर आजाद ने अधिवेशन में पार्टी के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा, "आप सब बड़ी संख्या में बहुजन समाज की महिलाओं को जोड़ने का काम करें। उन्हें जिम्मेदारियां दें। उन्हें एहसास कराएं कि देश में क्या चल रहा है। उन्हें बताएं कि जो नकली राष्ट्र भक्त बनते हैं वह क्या करना चाहते हैं।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com