अब तक की मुख्य खबरें: महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में बढ़ोत्तरी

अब तक की मुख्य खबरें: महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली। देश में महिला उत्पीड़न से जुड़े कई मामले पिछले 12 घण्टे में सामने आए है। यूपी के उन्नाव जिले में मायके में रह रही महिला के साथ रेप की घटना हुई। बुलंदशहर जिले में एक युवती से निकाह करने की बात करके व्यक्ति पिछले तीन साल तक यौन शोषण करता रहा। इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आगरा में भी एक युवक लिफ्ट देने के बहाने एक युवती को साथ ले गया और झाड़ी में खींचकर रेप की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मणिपुर में एक और महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस से शिकायत कर मामला दर्ज कराया है।

छेड़खानी का विरोध करने पर की ज्यादती

यूपी के उन्नाव जिले में मौरावां थाना क्षेत्र की महिला पति से अनबन होने के बाद पांच साल से अपने मायके में रहती है। उसके एक बेटा भी है। महिला ने तहरीर दी कि वह खेत की ओर जा रही थी। रास्ते में गांव के संतोषी लोधी और भंवरेश्वर लोधी ने उसके साथ पहले छेड़खानी की। विरोध करने पर दोनों मुंह दबाकर खेत में ले गए और उसके साथ दुराचार किया। वारदात के बाद दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता ने घर पहुंचकर परिजनों से आपबीती सुनाई। यह सुनते ही घरवालों के होश उड़ गए। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। विवाहिता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। बीती देर रात पुलिस टीम ने नामजद दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

निकाह का झांसा देकर 3 साल तक युवती के साथ दुष्कर्म

बुलंदशहर जिले के खुर्जा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से निकाह का झांसा देकर युवक ने 3 वर्ष तक दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि उसके पिता मजदूरी करते हैं उसने भी मजदूरी शुरू कर दी। वहीं पर एक युवक ने उसे निकाह का प्रस्ताव दिया। युवक पीड़िता को लेकर खुर्जा आ गया। जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही युवती के निकाह के कहने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी देकर 3 साल तक वह युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

लिफ्ट का बहाना देकर युवती को झड़ियां में खींचा

आगरा जिले के औंछा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने बताया कि 31 जुलाई को वह फिरोजाबाद से दवा लेकर आई थी। उसके साथ भाभी और मां भी थे। रास्ते में सूरजपुर पुल के पास बृजेश निवासी नगला वंशी मिल गया। उसने मां से कहा कि अपनी बेटी को उसकी बाइक पर बैठा दो। इसके बाद युवती और भाभी ब्रजेश की बाइक पर बैठ गए। कुछ दूर निकलने पर आरोपी युवती के साथ हरकत करने लगा। कुछ दूर चला तो गाड़ी को लहरा दिया। भाभी और बच्ची सड़क पर गिर गए। इसके बाद आरोपी ने बाइक को रोक ली। उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए झाडियों में खींच कर ले जाने लगा। इस बीच युवती का भाई आ गया तो आरोपी वहां से भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बृजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मणिपुर में एक और गैंग रेप का खुलासा

मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान गैंग रेप का एक और भयावह मामला सामने आया है। एक राहत शिविर में रह रही पीड़िता ने पुलिस से गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई है। 3 मई को मणिपुर हिंसा के पहले दिन महिला के साथ गैंगरेप हुआ था। अब पीड़िता ने साहस जुटाकर अपने साथ हुई बर्बरता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला मणिपुर के चुराचांदपुर जिले का है। 37 वर्षीय एक विवाहित महिला ने आरोप लगाया है कि 3 मई को हिंसा के दौरान भीड़ ने उनके घर को आग लगा दी थी। वह जब अपने 2 बेटों, भतीजी और ननद के साथ जान बचाने के लिए भागने लगीं, तभी उन्हें पुरुषों के एक समूह ने पकड़ लिया और उनका गैंगरेप किया। पीडि़ता ने कहा कि अन्य महिलाओं की शिकायतों के बाद उन्होंने पुलिस के पास आने का साहस जुटाया। घटना 3 मई की है। पुलिस ने 9 अगस्त को एफआईआर दर्ज की है।

किशोरी छात्रा का कुएं में मिला शव, शिक्षक पर हत्या व अपहरण का मामला दर्ज

जयपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बौंली थानांतर्गत गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव के ही सरकारी स्कूल में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक रामरतन मीणा पर इसी स्कूल में अध्ययनरत 16 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर ले जाने के आरोप लगे हैं। गुरुवार सुबह बालिका का शव कुएं में मिलने के बाद अब बलात्कार के बाद हत्या कर शव कुएं में फेंकने की आशंकाओं ने जोर पकड़ लिया है। शव के पोस्टमार्टम के बाद ही बलात्कार की पुष्टि सम्भव है। आरोपी शिक्षक भी पुलिस हिरासत में है।

यह भी पढ़ें-
अब तक की मुख्य खबरें: महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में बढ़ोत्तरी
देश में बढ़ती साम्प्रदायिक घटनाओं पर अमन पसंद नागरिकों का हल्ला बोल
अब तक की मुख्य खबरें: महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में बढ़ोत्तरी
उत्तर प्रदेशः 600 रुपए दिहाड़ी, पेंशन व स्वास्थ्य बीमे की मिले सुविधा-निर्माण श्रमिक
अब तक की मुख्य खबरें: महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में बढ़ोत्तरी
राजस्थान में ओबीसी आरक्षण 21 से बढ़कर 27 प्रतिशत होगा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com