प्रसारण सेवा (विनियमन) विधेयक 2024 पर DIGIPUB न्यूज़ इंडिया फ़ाउंडेशन की Live प्रेस कॉन्फ्रेंस
मीडिया संगठनों व पत्रकारों का मानना है कि प्रसारण सेवा (विनियमन) विधेयक 2024 का उद्देश्य डिजिटल समाचार परिदृश्य को बदलना है और इसके दूरगामी परिणाम होंगे जो प्रेस और रचनात्मक स्वतंत्रता को बाधित करेंगे। रितु कपूर (क्विंट), रवीश कुमार (पत्रकार और मैग्सेसे पुरस्कार विजेता), अनंत नाथ (कारवां पत्रिका) और अपार गुप्ता (वकील) जैसी प्रमुख पत्रकारों से प्रेस स्वतंत्रता, डिजिटल मीडिया और सामग्री निर्माताओं के निहितार्थों के बारे में सुनें, प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली से लाइव।
आपको बता दें कि डिजिपब न्यूज़ इंडिया फ़ाउंडेशन की स्थापना भारत में डिजिटल मीडिया संगठनों के एक गठबंधन द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य डिजिटल युग के अनुरूप एक स्वस्थ और मज़बूत समाचार पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है। द न्यूज़ मिनट की धन्या राजेंद्रन की अध्यक्षता में, डिजिपब के अब पूरे भारत में 100 से अधिक सदस्य हैं।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.