उत्तर प्रदेश: जालौन में महिला सफाईकर्मी की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: जालौन में महिला सफाईकर्मी की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी के वाराणसी में दारोगा की पत्नी ने सड़क पर कचरा फेंक दिया था। सफाईकर्मी द्वारा टोकने में पर दारोगा ने उसकी पट्टे से पिटाई की थी। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था की अब जालौन में युवक ने महिला सफाई कर्मचारी पर फावड़े के बट्ट से हमला कर दिया। इस हमले से महिला घायल हो गई।

इस घटना को मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से की। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

जालौन के आटा थाना क्षेत्र में चरमारी गांव पड़ता है। इस गांव में चंपा रहती है। चंपा ने बताया, "मैं पास के ही गांव उकसा में सफाईकर्मी का काम करती हूं। रविवार को काम करके मैं घर वापस जा रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले राजेश ने सफाई को लेकर मुझसे गाली-गलौच शुरू कर दिया। बातों ही बातों में कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि फावड़ा लेकर घास काट रहे राजेश ने मेरे सिर पर फावड़े के डंडे से हमला बोल दिया।"

जानकारी के मुताबिक, इस घटना से महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी और मरणासन्न हो गई। इस घटना को वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। वहीं इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीड़िता ने थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस सारी घटना का वीडियो पुलिस को दिया, जिस पर पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती करा कर मामले की जांच शुरू कर दी।

महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

दूसरी तरफ इस घटना को अंजाम देने वाले युवक राजेश ने थाना में तहरीर दी है कि सफाईकर्मी महिला का बेटा उसकी बेटी के साथ छींटाकशी कर रहा था, जिसका विरोध किया तो महिला लड़ने के लिए पहुंच गई। वहीं इस मामले में एसओ आटा अर्जुन सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मारपीट करने वाले के खिलाफ मामले को पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

क्या कहते हैं अफसर?

इस मामले में पुलिस अधीक्षक जालौन ने बतौया, "प्रकरण के सम्बन्ध में थाना आटा में वादिया की तहरीर के आधार पर अन्तर्गत धारा 307/323/504/506 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं घटना में वांछित अभियुक्त राजेश पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम चमारी थाना आटा जनपद जालौन को गिरफ्तार कर विधिक एवं विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।"

वाराणसी में सफाईकर्मी की पिटाई करने वाला दारोगा निलंबित

आदमपुर जोन के लल्लापुरा इलाके में सफाई के दौरान कूड़ागाड़ी आने पर मकान के ऊपर से महिला ने कूड़ा फेंक दिया। कूड़ा सफाईकर्मी प्रदीप के ऊपर आकर गिरा, नाराज सफाईकर्मी ने महिला को घर के नीचे आकर कूड़ा फेंकने की बात कही। कूड़ा घर के ऊपर से फेंके जाने को लेकर सफाईकर्मी और महिला के बीच बहस हो गई तो महिला ने अपना परिचय दारोगा की पत्नी बताते हुए रौब झाड़ा। मामला बढ़ा तो महिला ने दारोगा पति से सफाईकर्मी की शिकायत कर अभद्रता की बात कही। पत्नी की कॉल करने पर कोतवाली थाने पर तैनात दारोगा निलेश सरोज लल्लापुरा पहुंचे और अपने साथी पुलिसकर्मियों से सफाईकर्मी प्रदीप को कोतवाली थाने ले गए। थाने में ले जाकर लाठी और डंडे से जमकर पिटाई की बाद में धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

जमानत पर छूटे सफाईकर्मी मंडलीय चिकित्सालय पहुंचा तो साथी कर्मचारियों ने नगर निगम पहुंचकर आक्रोश जताया। सभी सफाईकर्मी लामबंद होकर नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी से कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। नगर आयुक्त शिपू गिरी ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से वार्ता के बाद आरोपी दारोगा पर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। देर शाम पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा ने दरोगा को निलंबित करते हुए उपायुक्त काशी जोन को मामले की जांच दी है।

यह भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश: जालौन में महिला सफाईकर्मी की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर का हरियाली अमावस का मेला: प्रकृति और संस्कृति के संगम का उत्सव
उत्तर प्रदेश: जालौन में महिला सफाईकर्मी की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र: मैट्रिक स्कॉलरशिप में 2100 करोड़ रुपए की हेराफेरी!
उत्तर प्रदेश: जालौन में महिला सफाईकर्मी की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: शव निकालने के लिए डैम में उतरे आदिवासी टीआई की डूबने से मौत, एक महीने पहले ही बने थे बेटी के पिता

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com