उत्तर प्रदेश: दुकान पर चला बुलडोजर तो महिला ने विरोध में मुंडवा लिया सर

नगर निगम के बुलडोजर की कार्रवाई के विरोध में महिला दुकानदार ने अपना सिर मुंडवा लिया [फोटो- कवीश अजीज]
नगर निगम के बुलडोजर की कार्रवाई के विरोध में महिला दुकानदार ने अपना सिर मुंडवा लिया [फोटो- कवीश अजीज]

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार को विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय के पास भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम ने बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की। अचानक से हुई इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि, निगम ने अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को पहले ही कई नोटिस दिए थे। इस बीच एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया। नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में एक महिला दुकानदार ने अपना सिर मुंडवा लिया। महिला का आरोप है कि उसे कोई नोटिस नहीं दिया गया।

बुलडोजर की द्वारा दुकानों को किया जा रहा ध्वस्त [फोटो- कवीश अजीज]
बुलडोजर की द्वारा दुकानों को किया जा रहा ध्वस्त [फोटो- कवीश अजीज]

जानिए क्या है पूरा मामला?

सपा दफ्तर के आसपास झंडे-बैनर और टोपी-स्टिकर की दुकानों पर हुए बुलडोजर एक्शन को लेकर नगर निगम ने बताया कि, पिछले 4 महीने से दुकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया था। मगर इन लोगों ने नहीं सुनी। इसके बाद जुर्माने की नोटिस भी दी गई थी, मगर फिर भी लोगों ने कब्जा नहीं छोड़ा। इसके बाद आज इन अवैध कब्जों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।

वहीं, दुकानदारों ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। एक महिला दुकानदार ने इस कार्रवाई के विरोध में अपना सिर मुंडवा लिया। महिला का नाम आयुषी श्रीवास्तव है।

आयुषी कहती हैं कि, "हमारे साथ नाइंसाफी हुई है। मेरे दुकानदार सीधे हैं, वे बोल नहीं पाए।" उन्होंने आरोप लगाया है कि, "सोनम किन्नर की वजह से ये सारी दुकानें टूटी हैं। उसका अवैध मकान नहीं टूटा है।" महिला ने यह भी आरोप लगाया कि, यहां और भी अवैध मकान और दुकानें हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई।

"जब तक मेरे साथ न्याय नहीं होता, तब तक सिर पर बाल नहीं रखूंगी," आयुषी ने कहा।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में इन दिनों सरकारी और फुटपाथ की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अवैध कब्जा किए गए जगहों पर बुलडोजर चलवा कर उसे कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। इसी के तहत आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर बुलडोजर चलाया गया।

बुलडोजर की कार्यवाई के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल और अधिकारी [फोटो- कवीश अजीज]
बुलडोजर की कार्यवाई के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल और अधिकारी [फोटो- कवीश अजीज]

दरअसल, लखनऊ नगर निगम ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाई गई दुकानों के मालिकों को नोटिस दिए गए। उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकानें शिफ्ट नहीं कीं, जिसके बाद नगर निगम ने ये कार्रवाई की है।

बुलडोजर की कार्यवाई से दुखी और निराश दुकानदार [फोटो- कवीश अजीज]
बुलडोजर की कार्यवाई से दुखी और निराश दुकानदार [फोटो- कवीश अजीज]

दुकानदारों में गुस्सा

दुकानदारों का कहना है कि, नगर निगम ने पैसे जमाकर दुकानों को आवंटित कराने की बात कही थी। इसके बाद भी अचानक कार्रवाई कर दी गई है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि सीएम योगी ने गरीबों की दुकानों पर इस तरह से बुलडोजर नहीं चलाने की बात कही थी, इसके बाद भी अधिकारी नहीं मान रहे हैं। हम लोगों की रोजी रोटी इसी से चलती थी।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com