उत्तर प्रदेश: अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर विवाद, गांव में फोर्स तैनात

गाजियाबाद के मुरादनगर के सुठारी गांव की घटना, दलित समाज में आक्रोश, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
उत्तर प्रदेश: अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर विवाद, गांव में फोर्स तैनात
Published on

लखनऊ। गाजियाबाद के मुरादनगर के सुठारी गांव में हाल में अंबेडकर प्रतिमा को तोड़े जाने के बाद विवाद बढ़ गया है। गांव के शरारती तत्वों ने मूर्ति का धढ़ अलग कर दिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सुठारी में अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की घटना सामने आई है। गांव के ही असामाजिक तत्वों ने स्टेचू को तोड़ दिया। इस घटना के बाद दलित समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।

थानाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि गांव सुठारी में डॉ. बी आर अंबेडकर पार्क स्थित है। पार्क में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। इसको लेकर दलित समाज में अन्य लोगों में काफी समय से विवाद चला आ रहा है। इस बात को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हुई। गुरुवार सुबह को जब लोग आंबेडकर पार्क की ओर पहुंचे तो वहां पर डॉ. भीमराव की खंडित प्रतिमा देखकर दंग रह गए।

इसके बाद दलित समाज के लोग एकत्र हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। दलित समाज के लोगों का आरोप है कि गांव के प्रशावशाली लोगों ने जो काफी समय से प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहे थे। उन्होंने ही प्रतिमा को खंडित किया है। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बूझकर शांत किया। तनाव को देखते गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश: अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर विवाद, गांव में फोर्स तैनात
2023 के अध्ययन में विश्वभर में हृदय संबंधी मौतों में चिंताजनक वृद्धि, जानिए एक्सपर्ट इसके कारण और उपाय पर क्या कहते हैं?
उत्तर प्रदेश: अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर विवाद, गांव में फोर्स तैनात
300 साल पहले यहां वृक्षों के लिए ग्रामीणों ने दी जान, अब पर्यावरण अपराधों में अग्रणी राजस्थान!
उत्तर प्रदेश: अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर विवाद, गांव में फोर्स तैनात
मध्य प्रदेशः रैन बसेरों की संख्या कम, कड़कड़ाती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं लोग- ग्राउंड रिपोर्ट

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com