उत्तर प्रदेश: छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करवाने गये दलित परिवार की लोहे की रॉड से पीटाई का आरोप, पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करवाने गये दलित परिवार की लोहे की रॉड से पीटाई का आरोप, पांच गिरफ्तार

यूपी/जालौन। देश के अलग-अलग हिस्सों से जातीय हिंसा की ख़बरें लगातार सामने आ रही हैं. अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जालौन का है. जहां एक दलित परिवार को अपनी बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करना मंहगा पड़ गया. शिकायत से नाराज आरोपियों ने कथित रूप से दलित परिवार के घर में घुसकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जमकर मारपीट की. इस मारपीट में महिला और बच्चों समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ज़िसमें आठ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस का कहना हैं कि, मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी की चुकी है और SC /ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

मामला उत्तर प्रदेश के कालपी कोतवाली क्षेत्र के नवलपुरा गांव का है. जहां पर एक युवती अपने घर से शौच के लिए निकली थी, उसी समय गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों ने उसके साथ गलत इरादे से छेड़खानी शुरू कर दी. युवती ने पूरी घटना घर आकर अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने कालपी कोतवाली में इसकी तहरीर दी. लेकिन पुलिस में शिकायत करने को लेकर आरोपी नाराज हो गये. पीड़ित का आरोप है कि, इस बात का बदला लेने के लिए आरोपियों ने इलाके के बाहर के कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर दलित परिवार पर हमला कर दिया. दलित परिवार के लोगों के साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट की गई.

इस मारपीट में घायल परिजनों पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस ने कार्रवाई न करने के एवज में आरोपियों से पैसे लिए हैं, और मामला दर्ज करने में आना-कानी कर रहे थे. लेकिन जब मामला आला अधिकारियों तक पहुँचा तो बाद में कार्रवाई की गई.

युवती के चाचा ने बताया कि, "भतीजी सुबह शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़खानी कर दी. इसका जब मैंने विरोध किया तो उन्होनें मुझे देख लेने की धमकी दी. इसके बाद अगले दिन सुबह करीब 5 बजे कुछ लोगों के साथ घर में घुसकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसमें मेरे 6 भाई उनकी पत्नियां मां और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गईं."

द मूकनायक ने पीड़ित युवती की चाची से बात की, वह बताती हैं कि, "उनके जेठ की लड़की उनके पास ही रहती है. घटना से एक दिन पहले उनकी भतीजी शौच के लिए घर से निकली थी. जहां गांव के ही हीरा सिंह और राहुल ने उसके साथ छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ की शिकायत करने हम पुलिस थाने गये, यह बात उन्हें पता चला तो वो हमें गाली देते हुए बोले 'तुम लोग हमारी शिकायत करके आये हो तुम लोगों को देख लेंगे'. इसके बाद अगले दिन पांच बजे हमारे जेठ शौच के लिए गये तो 10-12 लोगों ने उनके साथी मारपीट की. परिवार के और लोग गये तो उनके साथ भी उन लोगों ने लाठी -डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया. ज़िसमें परिवार के 11 लोग घायल हो गये."

पीड़िता की चाची पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहती हैं कि, "पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और उन्होनें आरोपियों से 2 लाख रूपये भी लिए हैं. जिसके बाद उन्होनें वकील बुलाकर मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी."

वहीं घटना को लेकर मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि, "मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र का है. इसमें एससी-एसटी एक्ट के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है. घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका मेडिकल कराया जा चुका है. मारपीट को अंजाम देने वाले 5 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सीओ कालपी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामला दर्ज न करने को लेकर संबंधित थाना में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी उचित कार्रवाई की जायेगी."

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com