UP: बलिया में छात्रनेता की हत्या, एग्जाम देकर निकलने के दौरान कॉलेज के गेट पर हुआ हमला

बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में एक डिग्री कालेज के मुख्य द्वार से परीक्षा देकर निकल रहे समाजवादी पार्टी से जुड़े एक छात्र नेता सहित दो छात्रों पर हमला किया गया.
UP: बलिया में छात्रनेता की हत्या, एग्जाम देकर निकलने के दौरान कॉलेज के गेट पर हुआ हमला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गत मंगलवार को एक छात्र नेता की लाठी-डंडे से हमला कर हत्या कर दी गई। छात्रनेता समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई से संबंधित थे। शहर कोतवाली इलाके में एक डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार से परीक्षा देकर निकल रहे छात्र नेता समेत दो लोगों पर हमला किया गया। हमले के बाद एक छात्रनेता की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के सतीश चन्द्र महाविद्यालय के गेट से मंगलवार को बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देकर निकल रहे हेमंत यादव (23) व आलोक यादव (20) पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया। हमले में दोनों छात्र गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने दोनों छात्रों को गंभीर हालत होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, लेकिन वाराणसी ले जाते समय हेमंत यादव की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित की गई हैं तथा जापलिनगंज पुलिस चौकी के प्रभारी वरुण राकेश को निलंबित कर दिया गया है। सपा के जिला मीडिया प्रभारी सुशील पांडेय ने बताया कि हेमंत यादव पार्टी से जुड़ा सतीश चन्द्र महाविद्यालय का छात्र नेता था। सपा के प्रवक्ता मनोज काका ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सतीश चन्द्र महाविद्यालय से परीक्षा देकर निकल रहे छात्र नेता हेमंत यादव की ‘सरकार संरक्षित’ अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि ‘‘यह बहुत भयावह व दुखद है और हम सभी बहुत मर्माहत हैं व दोषियों के खिलाफ यथाशीघ्र कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।"

बलिया के छात्रनेता हेमंत यादव की हत्या के लिए योगी सरकार जिम्मेदार - राजीव यादव

रिहाई मंच ने बलिया में दिन दहाड़े छात्र नेता हेमंत यादव की पीट पीटकर हत्या के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. सूबे में हेमंत यादव के इंसाफ की आवाज उठाई जाएगी. राजधानी समेत सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध दर्ज किया जाए. रिहाई मंच समेत विभिन्न संगठन हेमंत के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा योगी आदित्यनाथ ने सवर्ण सामंती तत्वों को खुली छूट दे रखी है जिसका शिकार बलिया के छात्रनेता हेमंत यादव हुए. छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव की तैयारी कर रहे हेमंत की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष टीडी कालेज शिप्रांत सिंह गौतम और उसके साथियों से चुनावी रंजिश के तहत हत्या की गई. सुनियोजित हत्या करने वाले शिप्रांत सिंह पर क्या बुलडोजर चलेगा. सैनिक के बेटे की पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर दिन दहाड़े सरेआम नृशंस हत्या ने बाबा के बुलडोजर राज की सच्चाई को उजागर कर दिया है कि पिछड़े दलित मुस्लिम अगर अपने हक अधिकार की बात करेंगे तो उनको जीने के अधिकार नहीं.

क्योंकि परिजनों का साफ आरोप है कि आपसी प्रतिद्वंदिता और चुनावी रंजिश के चलते घटना हुई. लाठी, डंडा, राड, लोहे की हथौड़ी से हमला कर वंचित समाज के नेताओं के मनोबल को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. योगी की राजनीति शुरू से हिंसा को उकसाने और वंचित पिछड़ों को दबाने वाली राजनीति रही है जिसने एक दौर में सांप्रदायिक हिंसा को करवाया आज वही राजनीति जातीय हिंसा को भड़का रही है. सत्ता संरक्षण में अपराधी पल रहे हैं. तत्काल हेमंत के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. अपराधियों पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार बताए कि क्या इस नृशंस हत्या के आरोपियों पर बुलडोजर चलेगा.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com