यूपी: दलित उत्पीड़न मामले में कोर्ट सख्त, दो दरोगा समेत सात पर केस दर्ज करने का आदेश

यूपी: दलित उत्पीड़न मामले में कोर्ट सख्त, दो दरोगा समेत सात पर केस दर्ज करने का आदेश

उत्तर प्रदेश। यूपी के देवरिया जिले में दलित परिवार द्वारा बैनामा कराई गई जमीन पर पुलिस द्वारा जबरन जमीन कब्जा कराने, और पीड़ित परिजन को ही थाने ले जाकर थानेदार की अनुपस्थिति के पीटने के मामले में बृहस्पतिवार को अपर जिला जज अरविंद राय की अदालत ने दो दरोगा समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। यह घटना 24 मार्च 2022 की है।

क्या है पूरा मामला?

देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के चक जग बंधन जो कि मिश्रौली के नाम से भी जाना जाता है, की दलित बस्ती पश्चिम टोला निवासी फूला देवी का आरोप है कि, उन्होंने अपने नाम से गांव में ही रहने वाले केदार की जमीन का बैनामा कराया था। बैनामे के बाद जमीन पर विवाद शुरू हो गया। मामला थाने तक पहुंचा। आरोप है कि, 24 मार्च 2022 को तरकुलवा थाने के एसआई संजय कुमार, विजय शंकर मिश्रा, सिपाही सर्वजीत, राहुल, अमित मौर्या व दो अन्य सहित कुल सात पुलिसकर्मी बैनामा वाली भूमि पर फूला देवी का रखा हुआ सामान हटाने लगे। साथ ही जमीन पर विपक्षियों का कब्जा कराने लगे। फूला देवी के मुताबिक, विरोध करने पर उन्होंने गालियां दी और उनके पति राम बढ़ाई और छोटे लड़के हीरामन को जीप में बैठाकर थाने उठा ले गए।

थानेदार की अनुपस्थिति में पिटाई और चालान करने का आरोप

फूला देवी का आरोप है कि, जब उनके पति औऱ बेटे को थाने ले जाया गया तब थानेदार थाने पर मौजूद नहीं थे। "थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में एसआई संजय कुमार, जयशंकर मिश्रा तथा पांच सिपाहियों ने रामबड़ाई व हीरामन को बेरहमी से पीटा तथा बिना मेडिकल कराए दोनों का चालान कर दिया।" मामले को लेकर फूला देवी ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद रामबड़ाई व हीरामन का डॉक्टरी परीक्षण हुआ लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद फूला देवी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

सुनवाई के बाद पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश

सुनवाई के बाद अपर जिला जज की अदालत ने दो एसआई सहित सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश तरकुलवा थानाध्यक्ष को दिया है।

आदेश की कॉपी न पहुंचे ने कारण नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

मामले में द मूकनायक ने तरकुलवा के थानाध्यक्ष से बात की। थानाध्यक्ष ने बताया कि, "मामला जानकारी में आया है। कोर्ट से आदेश की कॉपी अभी थाने नहीं पहुंची है। जिसके कारण शुक्रवार दोपहर तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com