दलित बेटी की बारात में अंडे फेंके, जातिसूचक गालियां दीं, मुकदमा दर्ज

बारातियों पर फेंके गए अंडे
बारातियों पर फेंके गए अंडे

उत्तर प्रदेश। यूपी के अलीगढ़ में दलित परिवार की दो बहनों की बारात के दौरान बारातियों पर अंडे फेंकने का मामला सामने आया है। घटना गत गुरुवार रात की है। टप्पल थाने के नूरपुर गांव में रहने वाले राजू ऊर्फ राजवीर के स्वर्गीय भाई धर्म सिंह की दो बेटियों की शादी तय हुई थी। बड़ी बेटी बबिता की बारात गौतमबुद्ध नगर के दनकौर और छोटी बेटी नीलम की बारात दनकौर के ही खरेली से नूरपुर पहुंची थी। पहली बारात तो मंडप पर पहुंच गई। जैसे ही दूसरी बारात गांव के अटारी रोड पर पहुंची कुछ युवाओं ने बारातियों पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए। आरोप है कि, इस दौरान उन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।

दूल्हे पर भी फेंका अंडा

आरोप है कि आसमाजिक तत्वों ने दूल्हे को भी नहीं छोड़ा। उस पर भी अंडे फेंके गए। बताया जा रहा है कि इसका विरोध करने पर काफी हंगामा हुआ। देखते-देखते गांव वालों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। गांव वालों ने जैसे ही इसकी खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त पक्ष की तहरीर के आधार पर एक समुदाय विशेष के युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अफवाह नहीं फैलाने की अपील

एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक, गांव में शांति बनी हुई है। सोशल मीडिया में अफवाह नहीं फैलाने की अपील की गई है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले भी गांव में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

एक साल पहले भी हो चुकी है घटना

पिछले वर्ष इसी गांव में बहुसंख्यक समुदाय की बेटियों की बारात में दूसरे समुदाय के लोगों ने बारात का विरोध किया था। इस घटना के बाद पीडि़त पक्ष के कुछ लोगों ने अपने मकान पर लिख दिया था 'यह मकान बिकाऊ है'।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसबल
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसबल

क्या बोले जिम्मेदार!

अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि, मामला नूरपुर गांव का है। सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंच गई थी। बारात सकुशल संपन्न हुई। मौके पर पूर्ण शांति है। जो तहरीर प्रस्तुत की गई है। उसके आधार पर उसमें कल ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है। दोषियों को चिन्हित कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

जबरन बंद कराया डीजे, पुलिस को शिकायत

एक अन्य घटना मुजफ्फरनगर जिले की है। जिले के पुरकाजी में दलित लडकी के विवाह समारोह में डीजे को संप्रदाय विशेष के युवकों ने जबरन बंद करा दिया। वहीं विरोध करने पर बरातियों व लड़की पक्ष से मारपीट कर दी। पीडि़त कन्या पक्ष ने चार आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।

भोजाहेड़ी में क्षेत्र के हरिनगर गांव से बारात आई थी। दलित युवक संदीप ने बताया कि उसकी भतीजी का विवाह समारोह था। शाम को डीजे पर वर पक्ष से आए हुए लोग नाचते गाते जा रहे थे। एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थलय के पास युवकों ने डीजे बंद करने को कहा। इस पर वर पक्ष के लोगों ने डीजे बंद कर दिया। जब थोड़ा आगे गए फिर से डीजे बजाया तो कुछ युवक आए और बारातियों से कहने लगे कि डीजे के तेज आवाज से हमारे बकरे डर रहे हैं। सम्प्रदाय विशेष के युवकों ने वर पक्ष व वधु पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीडि़त पक्ष ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। जब स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने कहा एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(उक्त खबर के इनपुट्स सत्य प्रकाश भारती और, बृजेश शर्मा, द मूकनायक से प्राप्त हुए।)

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com