यूपी: दलित छात्र ने बाइक पर हाथ रखा, शिक्षक ने कर दी पिटाई, शिक्षक निलंबित

यूपी: दलित छात्र ने बाइक पर हाथ रखा, शिक्षक ने कर दी पिटाई, शिक्षक निलंबित

लखनऊ। यूपी में बलिया जिले के नगरा क्षेत्र के रनउपुर स्थित परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत दलित छात्र ने लंच के दौरान शिक्षक की बाइक पर हाथ रख दिया। इससे शिक्षक आग बबूला हो गया और बच्चे को कमरे में बंद कर पिटाई की। अन्य शिक्षकों के बचाव के बाद बच्चे को शिक्षक ने छोड़ा। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। वहीं पीड़ित के पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ नगरा थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानिए क्या पूरा मामला?

यूपी में बलिया के नगरा क्षेत्र के रनउपुर गांव का एक दलित छात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छह का छात्र है। परिजनों के मुताबिक 3 अगस्त 2022 को लंच के समय छात्र बाइक पर हाथ लगा के खड़ा था। ऐसा देखते ही शिक्षक कृष्णमोहन शर्मा भड़क गए और छात्र को बुलाकर डांटने लगे। बच्चे ने माफी मांगी, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। वे छात्र को कमरे में ले बंद कर जमकर पिटाई की। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर स्कूल के अन्य शिक्षक वहां पहुंच गए। उन्होंने छात्र को बचाया।

शिक्षक के चंगुल से छूटने के बाद छात्र रोते हुए घर पहुंचा। परिवार के लोगों ने जब उससे रोने का कारण पूछा तो उसने आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत हेडमास्टर से की, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। फिर क्या था परिवार के लोग बच्चे को लेकर नगरा थाने पहुँच गए। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्या बोले जिम्मेदार

घटना की जानकारी मिलने पर बीएसए ने आरोपी शिक्षक कृष्ण मोहन शर्मा को निलंबित कर दिया। बीएसए मनीराम सिंह ने बताया कि, "खंड शिक्षा अधिकारी माधवेंद्र पांडेय को जांच अधिकारी नामित किया गया है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com