शकुंतला यूनिवर्सिटी में छात्रा की सुसाइड के बाद हटाए गए कुलसचिव

शकुंतला यूनिवर्सिटी में छात्रा की सुसाइड के बाद हटाए गए कुलसचिव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में छात्रा अंजली यादव की आत्महत्या मामले में छात्रों के प्रोटेस्ट के बाद विश्विद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह को हटा दिया गया है। छात्रों के विरोध को देखते हुए गत मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनिश्चितकालीन के लिए विश्वविद्यालय को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। हालांकि बाद में इससे संबंधित साइन बोर्ड हटा दिया गया। आगामी सोमवार से विधिवत पढ़ाई होगी। धरना दे रहे छात्रों और अधिकारियों के आपसी सहमति के बाद ये कार्रवाई हुई है।

बीएड की छात्रा की आत्महत्या के बाद शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में छात्रों ने हंगामा किया, दो दिनों तक छात्रों ने मोहान रोड को जाम कर दिया और सड़क पर प्रदर्शन करते रहे। छात्र लगातार कुलपति और रजिस्ट्रार समेत कई अधिकारियों के हटाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद विश्विद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह को हटा दिया गया है।

प्रदर्शनकारी छात्रों से कई बार बात की गई, लेकिन हर बार वार्ता असफल रही, आरोप है कि छात्रों ने कुछ टीचर्स को बंधक भी बना करके रखा था, साथ ही टीचर ने छात्रों पर भी हमला किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था।

इस घटना के बाद हुआ हंगामा

अंजली बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी। गोमती नगर के ग्वारी गांव की रहने वाली थी, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन अंजलि की मौत के बाद स्टूडेंट्स ने प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया है और मोहान रोड को जाम कर दिया था।
बताया जा रहा है कि बीएड बैच (विशेष छात्र) के लगभग 40 प्रतिशत छात्र हाल ही में घोषित अपने सेमेस्टर परीक्षा में असफल रहे थे, अंजलि ने भी कम स्कोर किया था और प्रेशर में उसने ये कदम उठाया।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com