कुशीनगर: करोड़ों की लागत से बनाया गया ओवरहेड टैंक बना शोपीस

करोड़ों की लागत से बनाया गया ओवरहेड टैंक बना शोपीस
करोड़ों की लागत से बनाया गया ओवरहेड टैंक बना शोपीस

यूपी/कुशीनगर। ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कुछ वर्ष पहले सरकार ने शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी करोड़ो रूपये की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया था। ओवरहेड टैंक निर्माण के साथ ही गाँव मे पाइपलाइन बिछाया गया और टोंटी भी लगाया गया था। लेकिन फ़ाज़िलनगर ब्लॉक के अवरवां-सॉफीगंज ग्राम पंचायत में बने ओवरहेड टैंक से लोगों के दरवाजे तक एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा है। इस ओवरहेड से लगभग 50 गांव जुड़े हुए हैं, तमाम गांव के लोग निजी क्षेत्र के आरओ पानी सप्लायर से पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ओवरहेड टैंक के पानी सप्लायर ठेकेदार की लापरवाही और जलनिगम के लापरवाही से आम लोगो को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। और यह ओवरहेड टैंक महज शोपीस बनकर रह गया है।

2014 में पूरा हुआ काम

वर्ष 2014 में ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य पूरा हुआ था। हालांकि, यह कार्य लोगों के हित में नहीं हो पाया है। जो पाइपलाइन बिछाई गई थी, वह पुराने मानक की बनी होने की वजह से कुछ वर्षों में ही क्षतिग्रस्त हो गयी। इसका नतीजा यह रहा कि लोगो के घरों तक एक बूंद भी नहीं पहुँच पाया। आज वर्षों बीत गए लेकिन शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। 

खरीदकर पीना पड़ता है शुद्ध पानी

ग्राम पंचायत सपहां निवासी अनुज कुमार शर्मा (28) ने बताया कि, वर्षों पहले बना यह टैंक शोपीस बना हुआ। लोगों के घरों तक इस ओवरहेड टैंक से एक बूंद पानी नहीं पहुँचता है। पूरे गांव में टोंटी लगा है लेकिन आज तक एक बूंद पानी नहीं आया। पूरे ग्राम पंचायत के अधिकतर लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ता है। ओवरहेड टैंक निर्माण से शासन के पैसे का पूर्ण रूप से दुरुपयोग किया गया है। हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि इस ओवरहेड टैंक को सुचारू रूप से संचालित करवाएं।

स्थानीय निवासी हर्षकुमार (80) ने बताया कि, "लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने करोड़ो रूपये खर्च किया लेकिन लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुँच पाया है।"

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि?

ग्राम पंचायत अवरवां-सॉफीगंज के ग्राम प्रधान बैरिस्टर यादव कहते हैं कि, वर्षों से यह ओवरहेड टैंक बना है लेकिन अभी तक इस ओवरहेड टैंक से पानी की एक बूंद भी लोगों तक नही पहुँचा है। इस ओवरहेड टैंक का संचालन आवश्यक है।

फ़ाज़िलनगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि, "मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं आज ही स्थानीय एक्सईएन जलनिगम से इस बारे में बात करूंगा। जल्द ही ओवरहेड टैंक संचालन सुनिश्चित कराऊंगा।"

इस मामले में द मूकनायक ने ओवरहेड टैंक (पंप) आपरेटर से उनका पक्ष जानने के लिए उन तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। बार-बार संपर्क करने के बाद भी उनका मोबाइल बन्द था।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com