उत्तर प्रदेश: दीपावली की रात लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने लगाए ये आरोप..

यूपी के लखनऊ में दिवाली की रात बदमाशों ने इन्स्पेक्टर के साथ घटना को दिया अंजाम, पीड़ित सतीश कुमार सिंह की पत्नी ने पति पर ही लगाए गम्भीर आरोप.
घटना स्थल पर जांच करती पुलिस, इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की फाइल फोटो
घटना स्थल पर जांच करती पुलिस, इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की फाइल फोटो फोटो- सत्य प्रकाश भारती, मूकनायक
Published on

उत्तर प्रदेश। यूपी में कमिश्नरेट पुलिस के दर्जन भर आईपीएस अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल की सुरक्षा वाली राजधानी लखनऊ में एक इंस्पेक्टर की उसकी 10 साल की बेटी के सामने घर के दरवाज़े पर ही गोली से भून डाला गया। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर की तीन गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान इंस्पेक्टर की 10 साल की बेटी और पत्नी भी मौजूद थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई हैं। इंस्पेक्टर पूर्व सीएम मायावती की सरकार में उनकी सुरक्षा में तैनात रह चुके हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी के लखनऊ में दिवाली की रात बदमाशों ने एक बड़ी दुस्‍साहिक वारदात को अंजाम दे दिया। कृष्‍णानगर थाना क्षेत्र के मानस नगर में इंस्‍पेक्‍टर सतीश कुमार सिंह की उनकी पत्‍नी और दस साल की बेटी की आंंखों के सामने गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। यह घटना इंस्‍पेक्‍टर के घर के गेट पर हुई। सतीश, देर रात करीब ढाई बजे राजाजीपुरम में मौजूद एक रिश्‍तेदार के घर से पत्‍नी और बेटी संग वापस घर लौटे थे। वह जैसे ही कार से उतरे उसी समय हमलावर ने उन पर गोलियां बरसा दीं और मौके से भाग निकला।

सतीश पीएसी में क्‍वार्टर मास्‍टर थे। वह प्रयागराज में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक हमलावर हुडी पहन कर आया था। इंस्पेक्टर पर फायरिंग करने के बाद वह फरार हो गया। पत्नी ने पुलिस कंट्रोल रूक को सूचना दी। घटना की तफ्तीश में जुटी लखनऊ पुलिस के डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने द मूकनायक को बताया कि रविवार की देर रात करीब ढाई बजे के आसपास डायल-112 पर पुलिस को घटना सूचना मिली। सतीश कुमार सिंह को हमलावर ने उनके घर के ठीक बाहर गोली मारी। घटना के बाद सतीश कुमार सिंह को लोकबंधु हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

घटना स्थल पर जांच करती पुलिस
घटना स्थल पर जांच करती पुलिसफोटो- सत्य प्रकाश भारती, मूकनायक

दिवाली पर छुट्टी लेकर घर आए थे सतीश

सतीश प्रयागराज में पीएसी की चौथी वाहिनी में तैनात थे। पुलिस केस दर्ज कर घटना की तफ्तीश कर रही है। सतीश कुमार सिंह दीपावली की छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। रविवार रात लक्ष्मी-गणेश पूजन के बाद वह पत्नी शोभा और बेटी के साथ एक रिश्तेदार के घर डिनर करने के लिए गए थे। देर रात पत्नी को पेट में दर्द होने लगा। जिसके चलते सतीश परिवार संग घर लौट आए। मकान के सामने पहुंचकर वह गाड़ी खड़ी कर गेट खोलने उतरे। तभी हमलावर अचानक से सामने आ गया। जिसने दो रांउड फायरिंग की। गोली सतीश के गले पर लगी। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े। दीपावली की रात होने के कारण पटाखे की आवाजें भी आ रही थीं। ऐसे में गोली चलने की आवाज आस-पास के लोग नहीं सुन पाए। पत्नी शोभा के शोर मचाने पर लोग घटना को जान पाए।

सतीश की पत्नी ने द मूकनायक को बताया, "मैं और मेरे पति सतीश बेटी के साथ अपनी कार से राजाजीपुरम में एक रिश्तेदार के घर डिनर पर गए थे। हम देर रात 2 बजे वहां से निकले। मैं कार की पिछली सीट पर बैठी थी। मेरी बेटी को नींद आ रही थी। वह मेरी गोद में सो गई थी। रास्ते मे सतीश ने कई जगह पान मसाला लेने के लिए गाड़ी रोकी थी। मेरी तबियत भी ठीक नहीं थी, मुझे भी नींद आ गई। जब हम घर पहुंचे तो वह ताला खोलने के लिए उतरे, इस दौरान उन पर फायरिंग शुरू हो गई और वह दर्द से चिल्लाने लगे। मेरी आंख गोली की आवाज और उनके चिल्लाने से खुल गई। मैंने दो लोगों को भागते हुए देखा था।"

पत्नी ने लगाए गम्भीर आरोप

इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की पत्नी ने अपने पति पर ही गम्भीर आरोप लगाए हैं। पत्नी ने द मूकनायक को बताया, "पति कुछ समय पहले घर मे एक सेक्स वर्कर को लेकर आये थे। मेरी बेटी ने उन्हें उनके साथ देख लिया था। जिसके बाद उनसे मेरी लड़ाई भी हुई। उन्होंने उस लड़की को घर से बचाकर भगा दिया। वह लड़की श्रंगार नगर स्थित सतीश के मकान में किराए पर रहती है। वह हमें वहां जाने भी नहीं देते थे।"

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सतीश पुलिस में तैनात थे। इसलिये वह घर पर कम ही रुक पाते थे। सतीश की पत्नी का कुछ व्यक्तियों के साथ बातचीत होने की जानकारी मिली है। यह व्यक्ति सतीश की गैर-मौजूदगी में घर आया जाया करते थे। इसे लेकर क्षेत्र में भी चर्चा है।

भाई ने भी पत्नी से विवाद के कारण कर ली थी आत्महत्या

सतीश तीन भाई और एक बहन हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सतीश के भाई केजीएमसी में तैनात थे। लगभग 10 साल पहले पत्नी से अनबन के कारण आत्महत्या कर ली थी।

डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने द मूकनायक बताया, "सतीश कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। शुरुआती पड़ताल में दो गोली लगने की बात सामने आई है। पत्नी शोभा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।"

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में जांच एसटीएफ को दी गई है। जिसके बाद एसटीएफ पूरे मामले में जांच करने में जुट गई है।

मायावती की सुरक्षा में थे तैनात

मिली जानकारी के मुताबिक सतीश सिंह बसपा सुप्रीमो मायावती के सत्ता में रहने के दौरान उनकी सुरक्षा में भी तैनात रह चुके हैं।

घटना स्थल पर जांच करती पुलिस, इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की फाइल फोटो
अयोध्या की दिवाली: गरीबों के हिस्से आया दीयों में बचा तेल
घटना स्थल पर जांच करती पुलिस, इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की फाइल फोटो
मणिपुर: चुराचांदपुर में शैक्षणिक असमानता और लापरवाही के खिलाफ आदिवासी छात्रों की विशाल रैली
घटना स्थल पर जांच करती पुलिस, इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की फाइल फोटो
संविधान माह विशेष: अंतर्राष्ट्रीय समकक्षों के साथ भारतीय संविधान का एक व्यापक विश्लेषण

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com