यूपी में दारोगा ने नाबालिग से 15 दिन तक किया रेप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

यूपी में दारोगा ने नाबालिग से 15 दिन तक किया रेप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
Published on

लखनऊ। अपराधियों के फर्जी एनकाउंटर व हिरासत में मौत के मामलों में पूरे देश में फजीहत कराने के बाद खाकी पर एक और दाग लगा है। इस बार प्रतापगढ़ जिले के एक थाने में दारोगा द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में दारोगा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि उसने 15 दिनों तक किशोरी को थाने में रखा और जबरन शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया

बताया जा रहा है कि न्याय के लिए पीडि़ता के पिता ने कोर्ट में गुहार लगाई तब जाकर कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग किशोरी को उसकी ही सहेली ने नौकरी का बहाना देकर उसका सौदा किया था और किसी अन्य के हाथों बेच दिया था।

इसके बाद पुलिस ने बीते 9 जून 2022 को नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया था और दारोगा ने 15 दिनों तक उसे थाने में ही रखा और शराब पिला कर रेप करता रहा। इसकी जानकारी जब पीडि़ता ने अपने पिता को दी। पिता ने कोर्ट में इस्तगासा दायर किया था। इस पर कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com