लखनऊ। यूपी के हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में गत 17 सितंबर 2023 को पेरियार जयंती के अवसर पर सभा आयोजित की गई। इस दौरान सभा के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो पर आपत्ति जताते हुए हिंदूवादी संगठनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
यूपी के हमीरपुर जिले में कुरारा क्षेत्र में खरौज गांव स्थित है। इस गांव में बीते 17 सितंबर 2023 को पेरियार जयंती पर बसपा की ग्रामीण यूनिट द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चे-बुजुर्ग और महिलाएं शामिल थीं। मिली जानकारी के मुताबिक बसपा के हमीरपुर ग्रामीण यूनिट के अमर सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद थे। इसी कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस कार्यक्रम के वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है, 'जिसने ईश्वर को रचा है वह एक बेवकूफ है। ईश्वर का जो प्रचार-प्रसार करता है। वह दुष्ट है और जो ईश्वर की पूजा करता है,वह महामूर्ख और बर्बर है।' देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया। वहीं कुछ हिंदूवादी संगठनों ने इस वीडियो को लेकर आपत्ति जताते हुए कुरारा थाने में कार्रवाई की मांग की थी।
कुरारा थाने में विश्व हिंदू परिषद के हमीरपुर जिले के राजावत प्रखंड के अध्यक्ष द्वारा दी गई तहरीर में लिखा है, 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसमें एक युवक हिंदू-देवी देवताओं को आपत्तिजनक शब्द कह रहा है। वीडियो में वह देवी-देवताओं का अपमान कर रहा है। इस सभा में बच्चे भी बैठे हुए हैं। इस वीडियो के कारण हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश है, जिससे समाज में दूषित भावना उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। वीडियो के माध्यम से व्यक्ति की पहचान खरौज गांव के रहने वाले अमर सिंह, डॉक्टर सुरेश, अवधेश और अशोक के रूप में हुई है।'
आरोप है कि यह सभी लोग एक संगठन चलाते हैं। लगातार ऐसे देवी-देवताओं को लेकर टिप्पणी करते हैं।
इस मामले में कुरारा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, 'प्राप्त तहरीर के आधार पर आइपीसी की धारा -153A और 295 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।'
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.