न्यूज ब्रीफ: सड़क पर पानी के विवाद को लेकर दलित युवक की गोली मारकर हत्या

न्यूज ब्रीफ: सड़क पर पानी के विवाद को लेकर दलित युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश। यूपी के कौशांबी और कुशीनगर में दलित उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं। कौशांबी जिले में सड़क पर बह रहे पानी के विवाद को लेकर एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में एक 16 साल की किशोरी भी घायल हो गई। मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। वहीं कुशीनगर जिले में एक युवती और उसकी मां को बदचलन बताकर पिटाई की गई और उनके बाल भी काट दिए गए। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी के कौशांबी जिले में सैनी क्षेत्र के धुमई गांव में रामनेवाज रैदास (35) अनुसूचित जाति से आते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, धुमाई गांव निवासी राहुल विश्वकर्मा ने एक विवाद के बाद रामनेवाज रैदास की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में 16 साल की एक किशोरी भी घायल हो गई। यह घटना बुधवार शाम को हुई जब रामनेवाज रैदास ने अपने घर के सामने रास्ते पर पानी फेंक दिया था जिससे वहां पर कीचड़ हो गया था। उन्होंने बताया कि देर शाम गांव का ही राहुल विश्वकर्मा उधर से गुजर रहा था और पानी फेंकने को लेकर उसकी और रामनेवाज के बीच बहस हो गई।

समर बहादुर ने बताया कि विवाद बढ़ने पर राहुल विश्वकर्मा ने रामनेवाज पर तमंचे से गोली चला दी जिससे रामनेवाज की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने से पड़ोस में रहने वाली किशोरी विनीता (16) भी छर्रा लगने से घायल हो गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामनेवाज की पत्नी की तहरीर पर राहुल विश्वकर्मा के विरुद्ध हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी फरार है। उन्होंने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दलित युवती और मां पर बदचलन होने का आरोप लगाकर पिटाई, बाल भी काट दिए

यूपी के कुशीनगर जिले में कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में मनबढ़ों ने एक दलित महिला और नाबालिग लड़की के चरित्र पर उंगली उठाते हुए पहले दोनों को जमकर पीटा। इसके बाद उनके बाल काट दिए। यह घटना गांव में खुलेआम की गई। इसके बाद दोनों को गांव से निकालने की धमकी भी दी गई। काफी हिम्मत पैदा करते हुए इस वारदात के बाद दोनों पीड़ित थाने पहुंची। मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान के बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानिये क्या है पूरा मामला?

यूपी के कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र की पीड़िता अनुसूचित जनजाति समाज से आती हैं। पीड़िता ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया,"7 अक्टूबर रात 10 बजे बुलेट नाम का लड़का हमारे घर आया था। यह बात गांव के रहने वाले नरसिंह, बिंदु, ब्रम्हा और सुखदेव ने मेरे घर आये युवक को पकड़कर पीट दिया। मेरी बेटी और मुझको लेकर उस युवक से अवैध सम्बंध होने के आरोप भी लगाए। इसके बाद लोगों ने मेरी और मेरी बेटी की पिटाई शुरू कर दी। इन लोगों ने मेरी बेटी के सिर के बाल तक काट दिए। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि कहीं भी बताया या घर से बाहर निकली, तो अंजाम बुरा होगा। इस दौरान गांव के लोग भी मौजूद थे।"

एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, "एक लड़की और महिला के साथ दुर्व्यवहार हुआ था। तहरीर के आधार पर गांव के पांच व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया था। इनमें तीन की गिरफ्तारी की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम लक्ष्मी प्रसाद, सुखदेव प्रसाद और विनोद हैं।"

न्यूज ब्रीफ: सड़क पर पानी के विवाद को लेकर दलित युवक की गोली मारकर हत्या
राजस्थान में भाजपा पर मानहानि का आरोप लगाने वाले कौन हैं 70 वर्षीय दलित किसान?
न्यूज ब्रीफ: सड़क पर पानी के विवाद को लेकर दलित युवक की गोली मारकर हत्या
"मोदी को हराना है,संविधान बचाना है", पीएम के संसदीय क्षेत्र में लोगों ने आखिर क्यों दिया ऐसा नारा ?
न्यूज ब्रीफ: सड़क पर पानी के विवाद को लेकर दलित युवक की गोली मारकर हत्या
भारत में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के क्या हैं मायने?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com