फॉलोअप: रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटने वाला आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। घटना स्थल पर छह थानों की टीम पहुंची थी।
आरोपी अस्पताल में भर्ती
आरोपी अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। यूपी के कौशांबी जिले में रेप पीड़िता पर सुलह के लिये दबाव बनाने और न मानने पर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार देर शाम मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हत्यारोपी अशोक कुमार को पुलिस घटना के बाद से ही खोज रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे घेर लिया। घटना स्थल पर छह थानों की टीम पहुंची थी। पुलिस ने एक अन्य आरोपी गुलाब को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

कौशांबी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती (उम्र-20 साल) की कुल्हाड़ी से सिर पर 7 वारकर हत्या कर दी गई थी। द मूकनायक ने पाठकों को बताया था कि एक आरोपी और युवती में प्रेम प्रसंग था। जिसके चलते बीते 13 मई 2022 को दोनों को ग्रामीणों ने आपतिजनक स्थित में पकड़ लिया था। जब मामला तूल पकड़ा तो गांव वालों ने पंचायत बैठाकर सुलाह की कोशिश की थी। लेकिन युवती के परिजन सुलाह के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद 21 मई 2022 को युवती के परिजनों की तहरीर पर रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी पवन को पुलिस ने जेल भेज दिया था। जबकि उसका भाई अशोक 2017 में एक हत्या के मामले में पहले ही जेल भेजा जा चुका था।

घर से सौ मीटर दूर है आरोपी युवकों का घर

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने द मूकनायक को बताया, 'दोनों आरोपी सगे भाई हैं। युवती ने आरोपी युवक पर रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। आरोपियों का घर मृतिका से लगभग 100 मीटर की दूरी पर है।'

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी नवरात्र में जेल से छूटकर आया था। जबकि उसका भाई हत्या के मामले में दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। दोनों लगातार युवती पर सुलाह का दबाव बना रहे थे। लेकिन युवती और उसका परिजन सुलाह के लिये तैयार नहीं हो रहा था। आरोपी लगातार मृतिका को धमका भी रहे थे। जब युवती और उसका परिवार नहीं माना तो इस घटना को अंजाम दे दिया। 20 नवंबर की शाम आरोपियों ने युवती की सिर पर कुल्हाड़ी से 7 वार किए, जिससे उसका सिर 7 हिस्सों में कट गया।

जानकारी के मुताबिक युवती खेत से शाम को वापस घर लौट रही थी, तभी दोनों भाइयों ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी। दोनों हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। वहीं युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी।

अशोक पहले भी हत्या के मामले में जा चुका है जेल

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने द मूकनायक को बताया, "अशोक पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। 2017 में अशोक की शादी तय हुई थी। जिस लड़की से अशोक की शादी तय हुई थी वह कई अन्य युवकों से फोन पर सम्पर्क में थी। यह बात अशोक को पता चल गई। जिसके बाद अशोक ने युवती से बात करने वाले एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अशोक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।"

एनकाउंटर में हुए गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने द मूकनायक को बताया, 'मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की थी। अपने को चारों तरफ से घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। महेवा घाट थाना क्षेत्र के ढेरहा गांव में दो दिन पहले एक 20 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी के पैर में तीन गोली लगी है। इसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।'

आरोपी अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश: सिंघाड़ा निर्यात के साथ वाराणसी ने खाड़ी बाजारों में मचाई धूम
आरोपी अस्पताल में भर्ती
ग्राउंड रिपोर्टः राजस्थान में बढ़ रहे दलित-आदिवासियों पर अत्याचार के मामले, घट रही सजा की दर!
आरोपी अस्पताल में भर्ती
राजस्थान चुनाव 2023: एक ऐसा जिला जहां आदिवासी पूरे परिवार के साथ करते हैं पलायन - ग्राउंड रिपोर्ट

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com