गुरुग्राम: 4 साल की दलित बच्ची का बलात्कार और हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम: 4 साल की दलित बच्ची का बलात्कार  और हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Published on

तन्नू सिंह
संवाददाता, द मूकनायक
गुरुग्राम के एक छोटे से गांव में 4 साल की मासूम दलित बच्चे के साथ पड़ोस में ही रहने वाला राजा मंडल नामक 22 वर्षीय युवक बलात्कार करता है और बलात्कार के बाद बच्ची को जान से मार देता है। यह मामला गुड़गांव जैसी मॉडर्न सिटी से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी का है। बच्ची अपने परिवार की इकलौती सबसे छोटी बेटी थी जो ना केवल अपने परिवार की लाडली थी बल्कि आस पड़ोस के लोगों की भी प्रिय थी। पीड़ित परिवार में माता पिता दो भाई व एक बेटी थी।
परिवार लंबे समय से इस गाँव में किराए पर रह रहा है, घर के नाम पर मात्र एक कमरा है जिसमे यह पूरा परिवार रहता है। पिता इलाके में ही मजदूरी किया करते थे। पिता का सपना था कि जल्द से जल्द बच्ची को स्कूल में दाखिला दिलाए ताकि उनकी बेटी भी पढ़ लिख कर समाज में नाम कमा सके। कोविड के दौरान परिवार की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई पिता का बच्ची को पढ़ाने का सपना डगमगाने लगा,लेकिन खुद को हौसला देते हुए पिता ने कोविड स्थिति सुधरने के बाद बच्ची का दाखिला स्कूल में कराने का फैसला लिया।
यह मामला बीते रविवार का है उस दिन पूरा हिन्दू समाज करवाचौथ बनाने में व्यस्त था। बच्ची के पिता रोजाना की तरह मजदूरी करने के लिए सुबह लगभग 9:00 बजे घर से निकल गए बच्ची की माँ भी अन्य घरेलू कामों में व्यस्त हो गई। दोपहर के लगभग 1:00 बजे पड़ोस में ही रहने वाला यह राजा मंडल नामक युवक, शराब के नशे में धुत बच्चे को चीज दिलाने के बहाने घर से बाहर लेकर जाता है। उस दौरान घर मे कोई नही होता व आस पास के लोग भी अन्य कार्य में व्यस्त होते हैं। युवक बच्ची को घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर झाड़ियों के पीछे ले जाता है और हैवानियत की सभी हदे पार कर बच्ची के साथ बलात्कार करता है।
बहुत समय बीत जाने के बाद जब परिवार वालों केओ बच्ची नहीं दिखती तो वह बच्ची की तलाश में निकल जाते हैं उस दौरान उन्हें यह सूचना मिलती है कि बच्ची बेसुध हालात में झाड़ियों के पीछे पड़ी हुई है जब परिवार वाले बच्ची के नजदीक पहुँचते है उस दौरान बच्ची खून से लथपथ हुए मिलती है बच्ची का पूरा शरीर नीला हो चुका होता है। बच्ची के चेहरे पर काटे जाने के निशान व प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिलते हैं। पिता को जैसे ही इसकी जानकारी मिलती है वह मौके पर पहुँच कर बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हो जाते हैं। अस्पताल में डॉक्टर बच्ची को मृत घोषित कर देते हैं।
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी आक्रोश उत्पन हो जाता है और इलाके के लोग युवक की जमकर पिटाई भी करते हैं लेकिन पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच कर लोगों को कानून हाथ मे न लेने की सलाह देते हैं व बच्ची को जल्द से जल्द इंसाफ व अपराधी को फाँसी की सजा दिलाने का अस्वासन देते हैं।
कुछ ही घंटों में माता पिता अपनी एक मासूस बच्ची को हमेशा के लिए खो देते हैं। द मूकनायक से बात करते हुए बच्ची की माँ ने कहा-"हमारी बच्ची का पूरा शरीर काटा व नोचा गया है, हमारी किसी से कुछ भी माँग नही है हमें केवल इंसाफ चाहिए, मेरी बच्ची को खाने वाले को फाँसी की सजा होनी चाहिए"। वही पिता ने कहाँ कि-" मेरी बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले को फाँसी की सजा होनी चाहिए,यह युवक नशे का आदि था और शराब के साथ साथ अन्य तरह के नशे भी किया करता था। उसके घर शराब की बोतलों का अंबार लगा हुआ है, मैंने अपनी बच्ची को खो दिया,मुझे इंसाफ चाहिए।
बलात्कारी अपनी बूढ़ी माँ के साथ पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहा करता था। द मूकनायक से बात करते हुए अपराधी की माँ ने कहा कि-"मैने अपने बेटे को शराब पीने के लिए हमेशा मना किया, बीती रात भी वह जबरदस्ती मुझसे 300 रुपए ले कर गया सुबह सवेरे भी वह दारू पीने लगा मैने उससे कहा कि आज त्यौहार है आज शराब मत पी लेकिन फिर भी उसने घर के सामने बैठ कर शराब पी।"
आरोपी की माँ ने भी बच्ची को उचित इंसाफ मिलने की माँग की व अपने बेटे के इस कृत्य पर शर्मिंदगी जाहिर की।
फिलहाल पुलिस ने sc/st एक्ट व IPC धारा 302 व 376(2) के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और मामले की जाँच में जुटी है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com