भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास जिले के पुंजापुरा क्षेत्र में प्रेमी के साथ रह रही एक आदिवासी महिला को पति के कंधे पर बैठाकर पूरे गाँव में घुमाया गया। गांव में इस घटना के बाद भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने महिला के साथ मारपीट भी की। पीडि़त महिला के पति ने भी सरेराह पत्नी को पीटा। पिटाई के दौरान महिला जमीन पर भी गिरी, लेकिन मदद के बदले लोग हंसते रहे इस दौरान कई लोग महिला के सिर के बाल काटने की बात भी करते रहे और बाल खींच कर महिला को बेरहमी से पीटते रहे।
घटना का वायरल वीडियो देवास जिले के पुंजापुरा के हर पड़ाव का बताया जा रहा है। इसमें महिला का पति भीड़ के सामने पत्नी को पीटता दिख रहा है पति उसके बाल खींचता है। बताया जा रहा कि महिला के 3 बच्चे हैं, महिला का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था।
क्या है पूरा मामला-
दरअसल 24 जून की रात को महिला पति के घर से चली गई थी। पति ने आस-पास ढूंढा तो वह नहीं मिली। जिसके बाद पति ने नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। बाद में महिला के पति को पता चला कि महिला गांव में ही प्रेमी के घर रह रही थी। पति ने प्रेमी के घर की तलाशी ली तो महिला पेटी में छुप कर बैठी हुई थी। इसके बाद महिला को बाहर निकाल कर लाया गया और पूरे गांव के सामने पति को महिला के कंधे पर बैठकर गांव में घुमाया गया। जिसका वीडियो वायरल हो गया।
देवास के ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि थाना उदय नगर में घटना के बाद 11 लोगों के खिलाफ नामजद कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर दिया गया है। एसपी के मुताबिक घटना और वीडियो की भी जांच की जा रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.