लखनऊ : यूपी के बांदा में महज 2 किलो आटे के लिए एक दलित परिवार पर हमला कर दिया गया। परिवार के सदस्यों की जान मोहल्ले के लोगों ने बचाई और अस्पताल में भर्ती कराया। इस बात की पीडि़त पक्ष ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की। निराश होकर पीडि़तों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
यूपी के बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में पड़री गांव स्थित है। पीडि़त द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार दलित परिवार घर में आटा चक्की लगाए है। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि 22 अप्रैल 2022 को शाम 7 बजे गांव का एक व्यक्ति अपना आटा लेने आया। उसने कम आटा तौलने का आरोप लगाया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।
हथियार से लैस होकर लौटा
पीडि़त पक्ष के मुताबिक ग्राहक गालियां देते हुए चला गया और कुछ देर बाद लाठी-डंडों से लैस होकर अपने भाई और साथियों को लेकर आया। आरोपियों ने चक्की संचालक पर हमला बोल दिया। परिवार की बेटी और महिला भी बचाने आईं, आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि बेटी के साथ अश्लील हरकत भी की। आस-पास के लोगों ने पीडि़त परिवार की जान बचाई। पुलिस में शिकायत करने गए तो आरोप है कि दारोगा ने सादे कागज पर सिग्नेचर कराकर केस दर्ज करने की बात की और फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की।
शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई
इस मामले की शिकायत पीडि़त पक्ष ने थाने से लगाकर एसपी व आईजी तक की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीडि़त परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर आईपीसी की गंभीर धाराओं 147, 452, 323, 354, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
बबेरू कोतवाली के प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
मामले की जांच कर रहे सीओ बबेरू सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया, पड़री ग्राम निवासी रामकरण की तरफ से 8 जुलाई को न्यायालय के आदेश से कोतवाली बबेरू में केस दर्ज किया गया है। पीडि़त परिवार ने बताया कि सुरेंद्र यादव उनकी चक्की पर अनाज पिसवाने आया था। आटे के वजन को लेकर दोनों पक्षों के बीच लड़ाई झगड़े और मारपीट हुई थी, जिसमें 4 नामजद और 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.