MP के छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक के साथ अमानवीयता: पीटने के बाद पेशाब पिलाने का आरोप, ग्रामीणों का प्रदर्शन, एक आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद बढ़ा तनाव, पुलिस बल तैनात, प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा
छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक से मारपीट, आरोपियों पर पेशाब पिलाने का आरोप
छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक से मारपीट, आरोपियों पर पेशाब पिलाने का आरोपInternet
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना क्षेत्र अंतर्गत तुइयापानी गांव में एक आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि उसे न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसके मुंह पर थूका गया और जबरन पेशाब तक पिलाया गया। इस घिनौनी घटना के बाद पूरे आदिवासी समाज में आक्रोश है और बड़ी संख्या में लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए।

पीड़ित युवक ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि यह घटना 29 जून की रात की है। युवक के अनुसार, राजा चौकसे नाम के ढाबा संचालक ने उसे गांव के मंच पर ले जाकर पहले पीटा, फिर उसके मुंह पर थूका और बाद में उसे पेशाब पिलाया। यह सबकुछ अन्य लोगों की मौजूदगी में हुआ।

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव फैल गया। अगले ही दिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए तुइयापानी गांव की मुख्य सड़क जाम कर दी और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए छिंदवाड़ा के एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता, एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष जांच और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

तीन आरोपियों मामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

हर्रई पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज करते हुए तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर की है। इनमें से ढाबा संचालक राजा चौकसे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जताई नाराजगी

घटना के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरावेन भलावी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कहा, "यह सिर्फ एक युवक पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। पीड़ित को सरेआम मंच पर पीटा गया और बाहरी गुंडों को बुलाकर अपमानित किया गया।"

भलावी ने आरोप लगाया कि यह घटना सुनियोजित थी और प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित युवक की प्रारंभिक रिपोर्ट में पेशाब पिलाने और मुंह पर थूकने की बात नहीं थी। एएसपी ने कहा, “पीड़ित की ओर से बाद में यह आरोप सामने आया है, इसलिए पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है।”

आसपास के क्षेत्र में तनाव

घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया है। पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक से मारपीट, आरोपियों पर पेशाब पिलाने का आरोप
MP: कमरे में बंद कर नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक से मारपीट, आरोपियों पर पेशाब पिलाने का आरोप
MP: 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने पीड़िता को 3 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया
छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक से मारपीट, आरोपियों पर पेशाब पिलाने का आरोप
MP में जल जीवन मिशन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, आदिवासी पीएचई मंत्री पर 1 हजार करोड़ की रिश्वतखोरी का दावा!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com