'एंटी-ट्राइबल' बयान को लेकर भाजपा असम अध्यक्ष दिलीप सैकिया के बहिष्कार की अपील
'एंटी-ट्राइबल' बयान को लेकर भाजपा असम अध्यक्ष दिलीप सैकिया के बहिष्कार की अपीलPic- Internet

'एंटी-ट्राइबल' बयान को लेकर ऑल असम ट्राइबल संघ का भाजपा असम अध्यक्ष दिलीप सैकिया के बहिष्कार की अपील

जनजातीय अधिकारों को कमजोर करने वाले बयान के खिलाफ ऑल असम ट्राइबल संघ ने भाजपा असम अध्यक्ष दिलीप सैकिया का किया बहिष्कार जारी.
Published on

गुवाहाटी: ऑल असम ट्राइबल संघ (AATS) ने राज्य की सभी जनजातीय समुदायों से भाजपा असम इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया का बहिष्कार करने की अपील की है। संगठन का आरोप है कि सैकिया ने ऐसे बयान दिए हैं जो संरक्षित क्षेत्रों में जनजातीय अधिकारों को कमजोर करते हैं।

सोमवार को जारी एक बयान में संगठन ने कहा कि यह निर्णय 2 अगस्त को सैकिया द्वारा भूमि स्वामित्व को लेकर दिए गए कथित बयान के बाद लिया गया। यह बयान छठी अनुसूची के तहत आने वाले स्वायत्त क्षेत्रों और राज्य के ट्राइबल बेल्ट्स और ब्लॉक्स से संबंधित था।

AATS के अनुसार, सैकिया ने कथित तौर पर कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो कानून में संशोधन कर ऐसे कदम उठाए जाएंगे जिससे असम के अन्य हिस्सों, जिनमें गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ शामिल हैं, के लोग इन संरक्षित क्षेत्रों में भूमि खरीद सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्थिति में छठी अनुसूची और असम भूमि एवं राजस्व विनियमन के अध्याय 10 के प्रावधान लागू नहीं होंगे।

AATS ने इन टिप्पणियों को “एंटी-ट्राइबल” और “पक्षपातपूर्ण” करार देते हुए चेतावनी दी कि ऐसे प्रस्ताव जनजातीय समुदायों के भूमि और सांस्कृतिक अधिकारों की संवैधानिक सुरक्षा को सीधे तौर पर खतरा पहुंचाते हैं। यह सुरक्षा करबी आंगलोंग, दीमा हसाओ, बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल क्षेत्र और असम के अन्य अधिसूचित जनजातीय इलाकों में लागू है।

संगठन ने कहा कि इन बयानों से राज्य के जनजातीय समाज की भावनाएं “गहराई से आहत” हुई हैं। AATS ने सैकिया से बयान वापस लेने और सार्वजनिक रूप से आश्वासन देने की मांग की कि वे मौजूदा सुरक्षा प्रावधानों में संशोधन या हस्तक्षेप नहीं करेंगे। संगठन ने कहा कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, बहिष्कार जारी रहेगा।

'एंटी-ट्राइबल' बयान को लेकर भाजपा असम अध्यक्ष दिलीप सैकिया के बहिष्कार की अपील
जेएनयू के रिटायर्ड प्रोफेसर का खुलासा- 'उच्च जातियों' की सफलता का राज 200 साल का विशेषाधिकार
'एंटी-ट्राइबल' बयान को लेकर भाजपा असम अध्यक्ष दिलीप सैकिया के बहिष्कार की अपील
मुरैना में मजदूरी से इंकार का खौफनाक अंजाम: दलित युवक पर हमला, मवेशियों की झोपड़ियों में आग
'एंटी-ट्राइबल' बयान को लेकर भाजपा असम अध्यक्ष दिलीप सैकिया के बहिष्कार की अपील
MP: रीवा में सड़क की बदहाली के कारण 90 वर्षीय बुजुर्ग को बांस पर लिटाकर पहुंचाना पड़ा अस्पताल

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com