मध्य प्रदेश: बुजुर्ग आदिवासी को भाजपा नेता ने चप्पलों से पीटा!

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, आरोपी पार्टी से निष्कासित.
मध्य प्रदेश: बुजुर्ग आदिवासी को भाजपा नेता ने चप्पलों से पीटा!

भोपाल। मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक एमपी आदिवासियों के खिलाफ घटनाओं में देशभर में टॉप पर है। हाल ही में प्रदेश के अनूपपुर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक बुजुर्ग आदिवासी की चप्पल से पिटाई कर रहा है। पिटाई करने वाला आरोपी भाजपा युवा मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष बताया जा रहा है। इधर इस मामले में विपक्ष भी सरकार को घेर रहा है।

क्या है पूरा मामला?

अनूपपुर शहर से कुछ ही दूर ग्राम पंचायत जमुड़ी के पास एक मोटरसाइकिल सवार की पिकअप की टक्कर होने से मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने मृतक के जीवित बचे साथी से मृत व्यक्ति के विषय में पूछताछ की। इसके बाद अपने साथी के मौत से सदमे में आ जाने के कारण जब बरनू सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया तो नेता ने सरेआम जूतों से उसकी पिटाई कर दी।

दरअसल, पुष्पराजगढ़ से बरनू सिंह गोंड अपने एक परिचित भोमा सिंह को लेकर आ रहा था। अनूपपुर-अमरकण्टक मुख्य मार्ग पर अनूपपुर से मुर्गी लादकर जा रही पिकअप की टक्कर लगने से भोमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। अपने साथी की मौत से बरनू सदमे में आ गया। वहां पहुंचे युवाओं और बीजेपी नेता ने मृतक के संबंध में बरनू से पूछा जब जवाब नहीं मिला तो बीजेपी नेता वृद्ध को पीटने लगा। इस दौरान बुजुर्ग को पीटने का वीडियो वायरल हो गया।

अनूपपुर के एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह ने बताया कि की आदिवासी बुजुर्ग को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। हमने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी जय गणेश दीक्षित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं भाजपा ने भी आरोपी को युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के पद से निष्काषित कर दिया है।

इधर, वीडियो सामने आने के बाद आरोपी का पक्ष था कि पीड़ित को सदमे से बाहर लाने के लिए उसकी पिटाई की गई थी, लेकिन मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है, उन्होंने लिखा, "शिवराज सिंह चौहान आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भारतीय जनता पार्टी का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है।"

"आखिर आप चाहते क्या हैं? जब आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए। पांव धोने के पाखंड से आपकी क्रूर सत्ता का प्रायश्चित नहीं हो सकता।"

"आपने मध्य प्रदेश को न सिर्फ आदिवासी अत्याचार में नंबर वन बना दिया है, बल्कि अत्याचारों की निर्दयता में भी मध्य प्रदेश को नंबर वन बना दिया है। जिसे देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है।"

"क्या आपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आदिवासियों पर अत्याचार करने का लाइसेंस दे दिया है?"

"कभी नेमावर में एक आदिवासी बेटी और परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा गाड़ दिया जाता है। कभी नीमच में आदिवासी युवक को वाहन से बांधकर घसीटा जाता है कि उसकी मृत्यु हो जाए। कभी सीधी में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब की जाती है। और हर बार आदिवासी पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो भाजपा का नेता होता है या उससे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति। शिवराज जी अब आप विदा हो जाइए ताकि मध्य प्रदेश को इस क्रूरता से मुक्ति मिले।"

यह भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश: बुजुर्ग आदिवासी को भाजपा नेता ने चप्पलों से पीटा!
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: दवाई, पेट्रोल, खाद्य सामग्री की कमी से जूझ रहा ट्राइबल बाहुल्य चुराचांदपुर, सप्लाई चेन ब्रेक
मध्य प्रदेश: बुजुर्ग आदिवासी को भाजपा नेता ने चप्पलों से पीटा!
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल
मध्य प्रदेश: बुजुर्ग आदिवासी को भाजपा नेता ने चप्पलों से पीटा!
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com