मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई वोटों की डकैती, चुने गए जनप्रतिनिधि सरकारी विधायक: अवधेश प्रसाद

मिल्कीपुर उपचुनाव: वोटों की डकैती का आरोप, सरकारी अधिकारियों पर गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसादPic- Avinash Kumar Singh
Published on

नई दिल्ली। अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने एक सुनियोजित डकैती करार दिया है। उन्होंने कहा, "मिल्कीपुर उपचुनाव में भारत के इतिहास की सबसे बड़ी वोटों की डकैती हुई है। जब कोई डाकू हमला करता है, तो वह कुछ घरों को लूटता है। लेकिन यह बाहरी लोगों द्वारा नहीं, बल्कि सरकारी अधिकारियों द्वारा की गई एक बड़े पैमाने पर लूट थी। वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यहां तक ​​कि डिप्टी एसपी, एसडीएम और एडिशनल एसपी सभी इस लूट में शामिल थे।"

उन्होंने आगे कहा, "सरकारी अधिकारी योगी सरकार की ओर से दिए गए टास्क को पूरा कर रहे थे। उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारी लाचार नजर आ रहे थे और वो सरकार से डरे हुए थे। अगर वहां निष्पक्ष चुनाव होता तो भाजपा की जमानत जब्त हो जाती। वहां के चुने गए विधायक को जनता सरकारी विधायक कह रही है। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने मिलकर जनप्रतिनिधि बनाया है।"

वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भारत सरकार ने महाकुंभ के लिए कितना बजट दिया, उत्तर प्रदेश सरकार को बताना चाहिए। जो लोग बजट नहीं दे रहे हैं, जो व्यवस्था नहीं कर पाए हैं, उन्हें पूरा देश देख रहा है। इन लोगों की नाकामी के कारण तमाम सनातनियों की जान चली गई।

निर्मला सीतारमण के जवाब पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह किस रास्ते पर चल रह रही हैं। वह कह रही हैं कि कोई महंगाई नहीं है, कोई बेरोजगारी नहीं बढ़ी है, कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। लेकिन सच्चाई जनता के सामने है।

(With inputs from IANS)

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद
धम्म की राह पर पहला बैंक — बाबा साहब के प्रपौत्र ने बताया जातिगत भेदभाव से मुक्त ये वित्तीय व्यवस्था कैसे लेगी वैश्विक रूप
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद
राजस्थान: कोटा में फिर एक कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद
MP: गुना में युवक के साथ अमानवीय बर्ताव, कपड़े उतरवाए, जूतों से पीटा, उल्टा लटकाकर ठंडा पानी डाला

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com