तेजस्वी के आक्रमक तेवर: पूरी तरह बेकार हो चुके CM नीतीश कुमार, शासन में कोई...

'महागठबंधन की सरकार बनी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में होगी बढ़ोत्तरी'
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार, बिहार
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार, बिहार फोटो साभार- इंटरनेट
Published on

लखीसराय- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के क्रम में शनिवार को वह लखीसराय पहुंचे। यहां उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली बिल जैसे विभिन्न मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा।

बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह बेकार हो चुके हैं और शासन में उनकी कोई पकड़ नहीं रही। उन्होंने जोर देकर कहा कि विधानसभा और विधान परिषद में उनके संवादहीनता का रवैया इसे साबित भी करता है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों को सबसे महंगी बिजली दी जा रही है।

तेजस्वी ने वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रति महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी उनकी पार्टी बिहारवासियों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए संघर्ष करेगी।

उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार को हमलोग जनता की समस्या दूर करने के लिए मजबूर करेंगे। शिक्षकों के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरते हुए तेजस्वी ने कहा कि राजद लगातार उनके हक के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्या को लेकर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में कोई परीक्षा सही ढंग से नहीं हो पा रही है। हमारी 17 महीने की सरकार में पांच लाख लोगों को नौकरियां दी गई और नियोजित शिक्षकों को नियमित किया गया।

डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com