राजस्थानः सत्ता परिवर्तन का लक्ष्य लेकर बीएसपी संकल्प यात्रा पर- ग्राउंड रिपोर्ट

बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद व प्रदेश प्रभारी सांसद रामजीलाल गौतम की उपस्थित में धौलपुर से यात्रा की हुई शुरूआत, करौली, गंगापुरसिटी, हिण्डौन व बयाना में किया जनसम्पर्क।
गंगापुरसिटी। सभा के दौरान मंचासीन अतिथि व बसपा कार्यकर्ता।
गंगापुरसिटी। सभा के दौरान मंचासीन अतिथि व बसपा कार्यकर्ता।The Mooknayak

गंगापुरसिटी। बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में चुनावी बिगुल बजा दिया है। सत्ता परिवर्तन के संकल्प के साथ बसपा राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द और राजस्थान प्रभारी सांसद रामजी गौतम की अगुवाई में बहुजन हिताय, बहुजन सुखाए संकल्प यात्रा राजस्थान के सभी जिलों में जाकर लोगों से जनसम्पर्क करेगी। 16 अगस्त को धौलपुर जिले से शुरू हुई रथ यात्रा करौली, गंगापुर सिटी होते हुए हिण्डौन सिटी, वैर, बयाना पहुंची। यात्रा में शामिल लोग भरतपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। इस पहले गत गुरुवार को गंगापुर सिटी फल सब्जी मण्डी में सभा आयोजित हुई।

सभा के दौरान बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द ने कहा कि चुनाव सिर पर है। दुश्मन किसी भी हद तक गिर सकता है। शाम, दाम, दण्ड, भेद आदि का इस्तेमाल कर सकता है। दुश्मन इस चुनाव में अपने चमचांे को जो बाबा साहब के विचारों को मानने वाला बताते हैं, आपके बीच भेज सकता है। यह लोग आपकों बहका सकते हैं। इन सबसे सम्भल कर रहना होगा। आप से फिर से मुफ्त राशन, बिजली देने का वादा किया जाएगा। ऐसे लोगों को नीली झण्डी दिखाना है।

गंगापुरसिटी। सभा को सम्बोधित करते बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद।
गंगापुरसिटी। सभा को सम्बोधित करते बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद।The Mooknayk

आगे कहा कि बसपा अध्यक्ष बहन मायावती ने कभी मुफ्त में राशन नहीं बांटा ना कभी मुफ्त में बिजली देने का वादा किया। उन्होंने हम सबको रोजगार के अवसर दिए। ताकि हमारा समाज अपने पैरों पर खड़ा हो सके। ऐसा ना हो कि छह महीने बाद वो (बहुजन) सड़क पर आकर राशन और बिजली के लिए भीख मांगे। आज में और मेरे समाज के लोग सर उठाकर इज्जतदार जिंदगी जी सकते हैं तो बहनजी की वजह से।

सभा के दौरान बसपा नेताओं ने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए सत्ता परिवर्तन का संकल्प लिया। इस दौरान बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिटनेट आकाश आनन्द ने जयभीम के नारे से भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि बाबा साबह भीमराव अम्बेडकर ने लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा था कि जहां पर स्कूल में बच्चों के बीच भेदभाव ना हो। महिलाओं पर अत्याचार ना हो। जहां पदोन्नति जाति नहीं काबिलियत पर हो। जहां जाति और धम्म को बराबर का सम्मान मिले। ऐसा है बाबा साहब के विचारों का भारत। अब ऐसा नहीं है। अब सब उलटा हो रहा है। संविधान बदलने की बात कर बाबा साहब के सपनों के भारत को बिखेरने का काम किया जा रहा है। हमें सतर्क रहना होगा।

आकाश आनन्द ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां कांग्रेस बेरोजगारी खत्म करने, सस्ता सिलेण्डर, लाखों नौकरी, मुफ्त महिला शिक्षा का वादा कर सत्ता में आई थी। एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। राज्य की कांग्रेस सरकार ना तो रोजगार दे पाई ना बेरोजगारी भत्ता दिया गया। महिलाओं को मुफ्त शिक्षा का वादा भी खोखला निकला। केवल धोखा, बहन बेटियों को दुख और दर्द व झूठा भरोसा दिया गया।

गंगापुरसिटी। सभा में उपस्थित महिलाएं।
गंगापुरसिटी। सभा में उपस्थित महिलाएं।The Mooknayak

उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को अब यह समझाने का समय आ गया है कि राजस्थान में जो हमारी बहन-बेटियों को सुरक्षा दे पाए, उसी मुख्यमंत्री को गद्दी पर बैठने का हक है। आपके मन में विचार आए कि कांग्रेस नहीं तो भाजपा सही, लेकिन यहां भाजपा भी कम नहीं है। भाजपा ने ही हमारे बुजुर्गों का अपमान किया है। बहुजन समाज को धोखा दिया। बहुजनों को दबाकर रखा है। बहुजनों पर अत्याचार भी किए हैं।

गंगापुरसिटी। सभा को सम्बोधित करते रामजीलाल गौतम।
गंगापुरसिटी। सभा को सम्बोधित करते रामजीलाल गौतम।The Mooknayak

बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान प्रभारी एवं सांसद रामजी गौतम ने कहा कि हमारी सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द के नेतृत्व में चल रही है। हम गरीबों, पिछड़ों और दलितों को न्याय और मान-सम्मान दिलाकर रहेंगे। केन्द्र और राज्य की दोनों सरकारों के अंदर, दलितों, पिछड़ांे, गरीबांे और मुस्लिमों पर अत्याचार होता है। अत्याचारों को खत्म करने के लिए हमने संकल्प लिया है।

बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण से रोका!

बहुजन समाज पार्टी की सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय संकल्प रथ यात्रा के दौरान गंगापुर सिटी में सभा के बाद उदेई मोड़ स्थित फल सब्जी मंडी से पैदल कूच कर बजरिया स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम तय था। सभा समाप्त होने के बाद मंच से बाबा साहब की प्रतिमा तक पैदल कूच की घोषणा भी की गई। बसपा के प्रमुख नेता मंच से नीचे उतरते इससे पहले ही एक पुलिसकर्मी ने आयोजकों को पैदल यात्रा करने से मना कर दिया। काफी देर मंच पर मंत्रणा के बाद बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया। इसकी फिर मंच से घोषणा की गई। सभा के बाद बसपा नेता वाहनों में सवार होकर हिण्डौन सिटी के लिए निकल गए।

इस दौरान बसपा के राजस्थान प्रभारी एवं सांसद रामजी गौतम ने द मूकनायक से कहा कि प्रदेश की सरकार नहीं चाहती कि हम बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करें। बहुजन समाज पार्टी की ताकत को देख कर सरकार डर गई है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
logo
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com