MP: जीतू पटवारी का दलितों पर अत्याचार के खिलाफ महू में बड़े आयोजन का ऐलान

मध्य प्रदेश के देवास जिले में रविवार को एक दलित बेटे की हत्या कर दी गई। राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े कहते हैं कि लगभग पिछले तीन से चार साल में पांच लाख दलित और आदिवासी बहनें गायब हुई हैं।
जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ
जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ जीतू पटवारी ने सोमवार को दलितों पर अत्याचार के मुद्दे मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपना वादा निभाए। सरकार भोपाल में अपने वचन पत्र का पालन करे। हमारी सभी विधायकों ने विधानसभा का घेराव किया। ये सदन तो चलता नहीं है, लेकिन जितना चला उसमें अपनी भूमिका निभाई। हमने विपक्ष के तौर पर जनता के लिए ईमानदारी से अपना काम करने की कोशिश की।

उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्ट मानसिकता के लोग सरकार में बैठे हैं। इनको शर्म नहीं आती, इनमें मर्यादा नहीं बची है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार हो रहा है। मध्य प्रदेश के देवास जिले में रविवार को एक दलित बेटे की हत्या कर दी गई। राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े कहते हैं कि लगभग पिछले तीन से चार साल में पांच लाख दलित और आदिवासी बहनें गायब हुई हैं।

इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में जो हत्याएं या यातनाएं होती हैं, उससे भारतीय जनता पार्टी का चेहरा बार-बार बेनकाब होता है। दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर हम संविधान के संकल्प के साथ महू में बहुत बड़ा आयोजन कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सभी सीडब्ल्यूसी के मेंबर, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री सभी को हम आमंत्रित करेंगे।

उन्होंने कहा कि एससी/एसटी अनुसूचित जाति के साथ जो अत्याचार हो रहा है उसके खिलाफ ये लड़ाई का आगाज है। साथ ही साथ बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की रक्षा है और सुरक्षा है। यह संकल्प हम लेंगे।

इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा कि जातिगत आधारित जनगणना कांग्रेस पार्टी की मूल धारणा है, उस पर भी हम पूरी ताकत से मध्य प्रदेश में जन जन को जोड़ने की कोशिश करेंगे।

Inputs with IANS

जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ
MP के चीफ जस्टिस पर मंदिर हटाने के लगे आरोप का क्या है सच?
जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ
उत्तर प्रदेश: दलित व्यक्ति को धर्म परिवर्तन के आरोप में उच्च जाति के लोगों ने पीटा, सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया
जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ
प्रशांत किशोर खुद नये नेता बने हैं, छात्रों को धमका रहे: पप्पू यादव

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com