
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को 'लव जिहाद' और 'धर्म परिवर्तन' जैसे मुद्दों को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इन मुद्दों के नाम पर "शरारती तत्वों" द्वारा कानून को हाथ में लेने की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए इसे "हिंसक खेल" और "अति-निन्दनीय" करार दिया है।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, "मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ, के ताज़ा संकीर्ण व घृणित बयान के साथ-साथ यूपी व उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और ना जाने क्या-क्या नफरती नाम देकर तथा उसके विरुद्ध कानून को अपने हाथ में लेकर साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशान्ति, अराजकता एवं लोगों के जान-माल व मज़हब पर ख़तरा बन जाने का शरार्ती तत्वों का यह विषैला हिंसात्मक खेल अति-निन्दनीय है।"
'यह हिंसक खेल अति-निन्दनीय है'
बसपा सुप्रीमो ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि ऐसे तत्व "साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशान्ति, अराजकता एवं लोगों के जान-माल व मज़हब पर खतरा बन जाने का" काम कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, "शरारती तत्वों का यह विषैला हिंसक खेल अति-निन्दनीय।"
सरकार को दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
मायावती ने इन घटनाओं को संवैधानिक सरकार के लिए सीधी चुनौती बताया। उन्होंने राज्य सरकारों, विशेषकर यूपी और उत्तराखंड का जिक्र करते हुए, उन्हें सख्त कदम उठाने की नसीहत दी।
उन्होंने लिखा, "ऐसे आपराधिक, अराजक व असामाजिक तत्व सभ्य व संवैधानिक सरकार के लिये खुली चुनौती और खतरा हैं। इन्हें शह व संरक्षण देने के बजाय सरकारी राज्य की करोड़ों जनता के हित व कल्याण को ध्यान में रखते हुये कानून का राज स्थापित करना सुनिश्चित करने के लिये ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें, यही व्यापक जन व देशहित में।"
मायावती का यह बयान सीधे तौर पर इन राज्यों की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाता है और समाज में अशांति फैलाने वाले तत्वों पर तत्काल लगाम कसने की मांग करता है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.