लोकसभा चुनाव 2024: सेकेंड फेज में 88 सीटों पर हुआ मतदान, जानिए कहाँ क्या हुआ?

द्वितीय चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक औसत 64.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में मतदान करने के बाद दो वृद्ध महिलाएं।
पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में मतदान करने के बाद दो वृद्ध महिलाएं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सेकेंड फेज में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ। शाम 6 बजे तक वोटिंग चली इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के बयानबाज़ी के साथ मतदान बहिष्कार और झड़प की छुटपुट घटनाएं भी सामने आई है। दूसरे द्वितीय चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक औसत 64.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बंगाल की दो लोकसभा सीटों बालूरघाट और रायगंज में सेंट्रल फोर्सेस महिलाओं को वोटिंग से रोक रही हैं। बालूरघाट में बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और तृणमूल वर्कर्स के बीच झड़प भी हुई। वहीं छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बूथ पर ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली।

चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 1,202 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,098 पुरुष और 102 महिला उम्मीदवार हैं। दो प्रत्याशी थर्ड जेंडर से है। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले फेज की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी। आज के बाद 5 फेज की वोटिंग 1 जून तक खत्म होगी। इसके बाद 4 जून को रिजल्ट की घोषणा होगी।

सेकेंड फेज में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 फिल्मी सितारे मैदान में हैं। इसके अलावा राहुल गांधी, शशि थरूर और हेमा मालिनी की सीट पर भी वोटिंग हुई। आउटर मणिपुर के कुछ हिस्सों में आज दोबारा वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने इस सीट पर दो फेज में चुनाव की घोषणा की थी।

जैसलमेर- बाड़मेर  सीट में मतदान का जज्बा- बीमार बुजुर्ग परिजन को चारपाई पर लिटाकर मतदान केंद्र पहुंचे  परिजन.
जैसलमेर- बाड़मेर सीट में मतदान का जज्बा- बीमार बुजुर्ग परिजन को चारपाई पर लिटाकर मतदान केंद्र पहुंचे परिजन.

राजस्थान: कॉन्स्टेबल को पीटा, पाली में दो घंटे तक ईवीएम बंद रही

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग हुई। प्रतापगढ़ में नाव में बैठकर मतदाता वोट डालने पहुंचे। वहीं जोधपुर के पीपाड़ में पोलिंग बूथ का वीडियो बना रहे कॉन्स्टेबल को लोगों ने पीटा। पाली में दो घंटे तक ईवीएम बंद हो गई, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

जैसलमेर में पोलिंग बूथ पर मतदान करने जाती महिलाएं।
जैसलमेर में पोलिंग बूथ पर मतदान करने जाती महिलाएं।

वहीं, भीलवाड़ा के पुर कस्बे में वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। दूसरे चरण में गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम बिरला, कैलाश चौधरी, सीपी जोशी सहित कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है। बाड़मेर, बांसवाड़ा की सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं, कोटा में गुंजल-बिरला भी जीत के दावे कर रहे हैं। आकोला में मतदान बहिष्कार कर दिया गया, यहां लोगों ने कहा रोड नहीं तो वोट नहीं। जैसलमेर से पुलिस का तुगलकी फरमान सामने आया, पुलिस ने कहा- "रविंद्र सिंह भाटी का भाई तुरंत प्रभाव से जैसलमेर जिला छोड़कर चला जाए..."

यूपी: मतदान केंद्र पर चले लात घूंसे, फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वेस्ट यूपी की 8 सीटों मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग हुई। हापुड़ में फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार हुआ है। आरोपी लाल बत्ती कार से आया और बूथ चेक करने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। गाजियाबाद में दुल्हन ढोल-नगाड़ों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची और वोट डाला।

नोएडा में ओपन हार्ट सर्जरी करवाने के बाद महिला एम्बुलेंस से मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला। गाजियाबाद, बागपत, नोएडा और अमरोहा में ईवीएम खराब हो गई। बुलंदशहर में मतदान केंद्र के बाहर लात-घूंसे चले हैं। 8 सीटों पर 91 कैंडिडेट मैदान में हैं। इसमें 81 पुरुष और 10 महिला कैंडिडेट हैं। भाजपा के 4 सांसद भी चुनाव लड़ रहे हैं। 1.67 करोड़ वोटर्स इन उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। 

वोलेन्टियर्स ने वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर ले जाकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग किया।
वोलेन्टियर्स ने वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर ले जाकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग किया।

मध्य प्रदेश: भाजपा नेता ने सब इंस्पेक्टर को दी धमकी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद पर वोटिंग हुई। इससे पहले सुबह के समय मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी-लंबी लाइन नजर आई। लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया और गर्मी बढ़ी तो पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की संख्या में कमी दिखी। शादी की रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन भी वोट डालते नजर आए। 

इससे पहले खजुराहो में सुबह के समय वोटिंग देर से शुरू होने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने नाराजगी जताई। उधर, दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने पोलिंग टीम को फटकार लगा दी। नर्मदापुरम में भाजपा महामंत्री ने ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को बहस के बाद देख लेने की धमकी दे डाली। दमोह में ड्यूटी पर तैनात एक वनकर्मी को हार्ट अटैक आ गया। रीवा, सतना, दमोह और नर्मदापुरम में कुछ जगह ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। सेकंड फेज की इन 6 सीटों पर 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। 

chattisgarh:  रूपाली (रीनू) साहू पिता सदाराम साहू उम्र 26 वर्ष, शादी के व्यस्तम कार्य छोड़ मतदान किया.
chattisgarh: रूपाली (रीनू) साहू पिता सदाराम साहू उम्र 26 वर्ष, शादी के व्यस्तम कार्य छोड़ मतदान किया.

बिहार: वोटर्स में दिखा उत्साह, कटिहार में दुल्हन ने वोट डाले

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में बिहार की 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो हुआ। भागलपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मतदान किया। टिकट कटने पर कहा- कोई टीस नहीं, मैं सरकार में 10 साल रहा हूं। वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय लड़ रहे पप्पू यादव ने वोट डालने के बाद कहा कि देश के पीएम से लेकर सीएम तक एक व्यक्ति को समाप्त करने में लगे हैं।

कटिहार में दुल्हन ने वोट डाले बिना ससुराल जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद वो दूल्हे के साथ मतदान करने पहुंची। पहले फेज में कम वोटिंग के बाद दूसरे चरण में वोटर्स में उत्साह दिख रहा है। बांका, भागलपुर, पूर्णिया में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, इसके बीच मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गई। आज के फेज में 50 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 47 पुरुष और मात्र 3 महिला कैंडिडेट्स हैं। इस फेज में 3 सीटों पर सीधा तो दो (किशनगंज और पूर्णिया में) पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।

पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में मतदान करने के बाद दो वृद्ध महिलाएं।
लोकसभा चुनाव 2024: 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान आज, राहुल गांधी, राजकुमार रोत और रविन्द्र सिंह भाटी मैदान में...

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com