लोकसभा चुनाव 2024 : BJP और कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कितने SC-ST, OBC और महिलाएं ?

बीजेपी की पहली सूची में शामिल 195 उम्मीदवारों में से 107 पिछड़े समुदायों से हैं। इनमें 27 उम्मीदवार अनुसूचित जाति, 18 अनुसूचित जनजाति के और 57 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस के 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग, 16 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और 4-4 उम्मीदवार अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं।
BJP और कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कितने SC-ST, OBC और महिलाएं ?
BJP और कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कितने SC-ST, OBC और महिलाएं ?ग्राफ़िक: हस्साम ताजुब, द मूकनायक

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने बीते शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें अगले दिन कुछ संशोधन हुए। वहीं कांग्रेस ने शुक्रवार शाम को 39 उम्मीदवारों के साथ अपनी पहली सूची जारी कर दी है।

बीजेपी ने पहली सूची में 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश के 51, मध्य प्रदेश के 24, पश्चिम बंगाल के 20, गुजरात और राजस्थान के 15-15, केरल से 12, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ से 11-11, तेलंगाना से 9, दिल्ली से 5, उत्तराखंड से 3, जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश से 2-2, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार, दमन एवं द्वीप से 1-1 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

वहीं कांग्रेस ने 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। इनमें केरल से 16, कर्नाटक से 7, छतीसगढ़ से 6, तेलंगाना से 4, मेघालय से 2 और नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और लक्षद्वीप से 1-1 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

पहली सूची में SC-ST के इतने उम्मीदवार

बीजेपी की पहली सूची में शामिल 195 उम्मीदवारों में से 107 पिछड़े समुदायों से हैं। इनमें 27 उम्मीदवार अनुसूचित जाति, 18 अनुसूचित जनजाति के और 57 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवार हैं। बीजेपी द्वारा जारी पहली सूची में 23 फीसदी उम्मीदवार एससी-एसटी वर्ग के हैं। वहीं इस सूची में बीजेपी ने एक मुस्लिम उम्मीदवार अब्दुल सलाम को केरल के मलप्पुरम से मैदान में उतारा है।

कांग्रेस के 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग, 10 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 6 उम्मीदवार अल्पसंख्यक वर्ग और 4-4 उम्मीदवार अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं। यानी कांग्रेस की पहली सूची में करीब 20 फीसदी नाम एससी-एसटी उम्मीदवारों के हैं। पहली सूची में कांग्रेस ने लक्षद्वीप से मोहम्मद हमदुल्लाह सईद को फिर से लोकसभा का टिकट दिया है। 41 साल के सईद पिछले चुनाव में भी कांग्रेस के उम्मीदवार थे लेकिन वह चुनाव हार गए थे।

कांग्रेस की पहली सूची में 8 फीसदी से भी कम महिला उम्मीदवार

बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 28 महिला उम्मीदवारों के नाम है। इस तरह बीजेपी की पहली सूची में करीब 14 फीसदी महिला उम्मीदवारों के नाम हैं जिसमें कई चर्चित चेहरे भी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस की पहली सूची में जारी किए गए नामों में केवल तीन महिला उम्मीदवारों के नाम हैं। जो कि घोषित उम्मीदवारों की संख्या का 8 फीसदी से भी कम है। कांग्रेस की ओर से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 11 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जाएगी।

दोनों पार्टियों की पहली सूची में इन दिग्गजों के नाम

बीजेपी की पहली सूची में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, स्मृति ईरानी सहित केंद्र सरकार के 34 मंत्रियों को मैदान में उतारा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार भी वाराणसी से सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की पहली सूची में सबसे बड़ा बदलाव दिल्ली में देखा गया है जहाँ चार मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट नहीं दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के लिए घोषित 51 उम्मीदवारों की सूची में लगभग कोई बदलाव नहीं किया गया है। राज्य से 43 मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट दिया गया है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने विदिशा से लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं मालेगांव विस्फोट मामले में भोपाल से आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लोकसभा में साम्प्रदायिक टिप्पणी से चर्चित दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया है।

कांग्रेस ने पहली सूची के उम्मीदवारों में केरल के वायनाड से एक बार फिर राहुल गांधी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की परम्परागत सीट अमेठी से राहुल गांधी इस बार चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, पिछली बार वह अमेठी से चुनाव हार गए थे। बता दें कि इस सीट से बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फिर से मैदान में है।

कांग्रेस ने केरल की कासरगोड सीट से राजमोहन उन्नीथन, कन्नूर से के सुधाकरन, कोझिकोड से एमके राघवन, त्रिशूर से के मुरलीधरन, अलाप्पुझा से केसी वेणुगोपाल, पथनमथिट्टा से एंटो एंटनी और तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर को लोकसभा के लिए टिकट दिया है। वहीं छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

BJP और कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कितने SC-ST, OBC और महिलाएं ?
उत्तराखंड : अंकिता भंडारी के लिए न्याय मांग रहे पत्रकार गिरफ्तार, लगाई SC/ST ACT की धाराएं

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com